Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi s minister OP Rajbhar angry with his own police announces siege of police station ultimatum till evening

योगी के मंत्री ओपी राजभर अपनी ही पुलिस से नाराज, थाने के घेराव का ऐलान, शाम तक का अल्टीमेटम

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर अपनी ही पुलिस से नाराज हो गए हैं। थाने का घेराव और प्रदर्शन का ऐलान किया है। पुलिस अधिकारियों को शाम तक एक्शन लेने का अल्टीमेटम दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
योगी के मंत्री ओपी राजभर अपनी ही पुलिस से नाराज, थाने के घेराव का ऐलान, शाम तक का अल्टीमेटम

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपनी ही पुलिस से नाराज हो गए हैं। थाने पर प्रदर्शन और घेराव करने का ऐलान करते हुए पुलिस अधिकारियों को आज शाम तक का अल्टीमेटम दे दिया है। मंत्री के प्रदर्शन की जानकारी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मामला सुभासपा के एक पदाधिकारी की पिटाई और दुर्व्यवहार का है। राजभर ने ऐलान किया है कि पुलिस वालों पर एक्शन के लिए सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर प्रदर्शन और घेराव का नेतृत्व करेंगे।

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता अरुण राजभर ने बुधवार को रसड़ा में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और कांस्टेबल शैलेश ने मंगलवार को पार्टी के बांसडीह क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार किया। अरुण के अनुसार उनके पिता और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पुलिस को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुधवार शाम तक की मोहलत दी है।

ये भी पढ़ें:तो बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर क्यों गए योगी, अंसल मामले पर अखिलेश का पलटवार

उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सात मार्च को बांसडीह थाने के बाहर मंत्री ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बांसडीह से सुभासपा के क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि गत चार मार्च को वह बांसडीह तहसील परिसर में थे, तभी एक चार पहिया वाहन ने उनके पैर को कुचल दिया तथा चालक की पहचान उप जिलाधिकारी के सहायक दीपक के रूप में हुई और उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाया।

ये भी पढ़ें:हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे लो, जब सड़क पर भीड़ देख सीएम योगी ने पायलट को दिया निर्देश

उमापति का आरोप है कि इसके बाद दीपक ने दारोगा रंजीत विश्वकर्मा को बुलाकर उन्हें पुलिस चौकी भेजा और उनकी पिटाई करवायी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने इस विषय में पीटीआई-भाषा को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और निष्कर्ष के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री के प्रदर्शन करने की घोषणा के बारे में सिंह ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने एक बयान जारी करके पुलिस के कथित दुर्व्यवहार की निंदा की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुभासपा नेता उमापति राजभर पर हमला करने और उनका अपमान करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें