Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave instructions to pilot Take helicopter down a little when seeing crowd on road narrated an interesting story

हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे लो, जब सड़क पर भीड़ देख सीएम योगी ने पायलट को दिया निर्देश, सुनाया रोचक किस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान फर्रुखाबाद का एक रोचक किस्सा भी सुनाया। सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ आते समय सड़क पर भीड़ देख उन्होंने अपना हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे करने का निर्देश पायलट को दिया। भीड़ के बीच लहराते बैनर को देखा और उस पर कार्यवाही भी शुरू हो गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 March 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे लो, जब सड़क पर भीड़ देख सीएम योगी ने पायलट को दिया निर्देश, सुनाया रोचक किस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार पर बात करते हुए फर्रुखाबाद का एक रोचक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर से गुजरते समय उन्हें नीचे भीड़ दिखाई दी। भीड़ के बीच ही एक बड़ा बैनर भी लहरा रहा था। इस पर उन्होंने पायलट से कहा कि हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे करो, देखें आखिर बैनर पर लिखा क्या है। सीएम योगी ने देखा कि बैनर पर लिखा है फर्रुखाबादी चूसे गन्ना और एक्सप्रेस-वे ले गए खन्ना..। दरअसल शाहजहांपुर से एक्सप्रेसवे ले जाने के कारण फर्रुखाबाद के लोग नाराज थे और उसी को लेकर विरोध जता रहे थे।

सीएम योगी ने अपने बगल में बैठे सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए कहा कि तभी मैंने गंगा एक्सप्रेसवे के एक्सटेंशन पर बात की थी। खन्ना जी को वहां जाकर इस बारे में लोगों के सामने घोषणा करने को भी कहा था। यही कारण है कि इस बजट में हमने घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे गंगा के समानांतर चल रहा है। हमारा प्रयास होगा कि गंगा एक्सप्रेसवे शुकतीर्थ और विदुर कुटीर से भी जुड़े। क्योंकि हमारी पार्टी के सदस्यों की यह मांग रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह खुद ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं तो शुकतीर्थ तो जा ही चुके हैं और विदुर कुटीर भी गए हैं। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन भी किया गया है।

ये भी पढ़ें:छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, विस में बजट पास, प्वाइंट में जानें योगी की नई योजनाएं

उन्होंने सदन को बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर काम जारी है। बजट में कुछ नए कामों की घोषणा की गई है, जिसमें चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने और गंगा एक्सप्रेस-वे से मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ने के लिए भी घोषणा है।उन्होंने कहा कि विंध्य एक्सप्रेस-वे के जरिए प्रयागराज-मीरजापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र को, चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:जो हमारा है हमें मिल जाना चाहिए, संभल को लेकर विधानसभा में बोले सीएम योगी

कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। सरकार ने शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन भी किया है। विदुर कुटी में 5000 वर्ष पुरानी विरासत को संरक्षित करने के प्रयास भी जारी हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण मार्ग योजना से गांवों की सड़कों का कायाकल्प हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें