Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi is hiding his failures by targeting investors Akhilesh Yadav s attack on the pretext of Ansal

तो बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर क्यों गए योगी, अंसल मामले पर अखिलेश यादव का पलटवार

अंसल पर एक्शन को लेकर सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच अब वार-पलटवार हुआ है। सीएम योगी ने अंसल को प्रश्रय देने का सपा पर आरोप लगाया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंसल गोल्फ सिटी में मॉल के उद्घाटन का वीडियो पोस्ट कर पलटवार किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
तो बुलडोजर लेकर जाते, कैंची लेकर क्यों गए योगी, अंसल मामले पर अखिलेश यादव का पलटवार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) पर अपने कार्यकाल के दौरान अंसल एपीआई जैसे बिल्डरों का पक्ष लेने का आरोप लगाने के एक दिन बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने निवेश को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने पहले भी उन्हीं स्थानों पर परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। अखिलेश ने कहा कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुँच गये?

अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और अस्पताल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था। उसी विशाल परिसर में बने एक नये होटल में जी-20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे। यह वही जगह है जहां अरबों रुपए का सच्चा इन्वेस्टमेंट आया।

ये भी पढ़ें:हेलीकाप्टर थोड़ा नीचे लो, जब सड़क पर भीड़ देख सीएम योगी ने पायलट को दिया निर्देश

अखिलेश ने 1.12 मिनट का जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें सीएम योगी अंसल के गोल्फ सिटी में लुलु मॉल का उद्घाटन कर रहे हैं। जी-20 गोल्फ सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया था और कैंसर अस्पताल भी वहीं स्थित है। अखिलेश ने कहा कि निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा, न ही प्रदेश का। उप्र के सभी समझदार लोग कह रहे हैं कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुँच गये?

ये भी पढ़ें:अंसल के खिलाफ योगी सरकार ने कसा शिकंजा, निवेशकों के साथ धोखाधड़ी पर 2 FIR

सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता से आदित्यनाथ की संभावित बेदखली की चर्चा उनमें हताशा पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि जब उसे ढूंढने पाताल लोक जाएं तो परतों में दबी उस गहरी वजह की भी खोज-ख़बर लेते आएं जो उनकी गद्दी को हिला रही है। उनके सत्ता से बेदख़ल होने की जो चर्चाएं हर तरफ़ हैं, यह उसी की खीझ है। विस्थापन का डर ही उनके मुंह से ऊंची आवाज़ बनकर निकल रहा है। सफलता व्यक्ति को शांत, शालीन और शिष्ट बनाती है और विफलता वही.... जो दिख रहा है। अखिलेश अक्सर आरोप लगाते हैं कि केंद्र और उप्र सरकारों के बीच मतभेद है।

इससे पहले यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान आदित्यनाथ ने घर खरीदने वालों को आश्वस्त किया और कहा कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे आम आदमी और गरीबों से पैसा लेकर भाग सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था, 'हमारी सरकार ऐसे लोगों को पाताल की गहराई से भी खोज निकालेगी।' उन्होंने कहा कि ऐसे हर मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:अंसल को पाताल से भी खोज लाएंगे, विधानसभा में गरजे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा था कि हमने आज इसका एक उदाहरण देखा और मैंने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अंसल आपकी (सपा की) बनाई हुई कंपनी है। आपकी सरकार के दौरान ही इसकी सभी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया और निवेशकों और घर खरीदने वालों को धोखा दिया गया।'

आदित्यनाथ ने कहा था कि यह सब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ। आपने बिल्डर की सीमा बढ़ा दी, जबकि हमने उसे कम कर शिकंजा कस दिया। अगर घर खरीदने वाले एक भी व्यक्ति को धोखा दिया गया तो हम सभी संपत्तियां जब्त कर लेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। आदित्यनाथ के संबोधन के बाद मंगलवार शाम को अंसल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें