Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government seems strict about government schemes villages issues notice to 21 gram pradhan

गांवों में सरकारी योजनाओं को लेकर सख्त दिखी योगी सरकार, 21 ग्राम प्रधानों को जारी किया नोटिस

  • यूपी के गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। ग्रामीणों को कम खर्च और आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीWed, 4 Dec 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। ग्रामीणों को कम खर्च और आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को गांव में ही ऑनलाइन आवेदन करके सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, लेकिन सरकार की इस मंशा पर कुछ प्रधान पानी फेर रहे हैं। जिले की 21 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) बनाने के लिए सरकार ने बजट दिया लेकिन प्रधान सीएससी नहीं बनवा रहे हैं। इसको लेकर इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया है।

सरकारी योजनाओं में आवेदन, आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र जारी करने के लिए गांव वालों को कस्बों व शहरों में जनसेवा केन्द्रों पर जाना होता है। जबकि सरकार ने गांवों में पंचायत सहायकों के माध्यम से यह सुविधा गांव वालों को देने का निर्देश दिया है। गांवों में कामन सर्विस सेंटर बनाने के लिए सरकार ने अप्रैल महीने में बजट दिया। सरकार की मंशा है कि गांव में कामन सर्विस सेंटर बन जाएगा तो गांव वालों को इधर-उधर दौड़ना नहीं पड़ेगा।

आय, जाति, निवास, पेंशन के लिए आवेदन, किसान सम्मान निधि के आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन आदि सीएससी से हो जाएंगे। इससे जहां गांव वालों की दौड़भाग कम होगी वहीं पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी। कामन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये में आवेदन किया जाता है। बताते हैं कि इसमें से 15 रुपये सेवा प्रदाता ई-डिस्ट्रिक को मिलता है। पांच रुपया पंचायत सहायक का मेहनताना रहता है और 10 रुपया ग्राम पंचायत के खाते में जाते हैं। इसके बाद भी प्रधान ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे गांव वालों को सुविधा नहीं मिल रही है।

इन प्रधानों को दी गई नोटिस

मोहम्मदी की ग्राम पंचायत रायपुरकला की अनीता देवी, मितौली में अलीनगर के लालाराम, बिजुआ की ग्राम पंचायत बेलवा सिकटिया के प्रधान नेपाली, बेहजम के भरेटा प्रधान राज किशोर, कुंभी के शहाबुद्दीनपुर प्रधान सुरभि वर्मा, फूलबेहड़ के मिठना बोझी की प्रधान मालती देवी, मोहम्मदी के बौधी खुर्द की प्रधान मिथिलेश कुमारी, मितौली की ग्राम पंचायत सलाहपुर ग्रंट के प्रधान रामनरेश पाल, मोहम्मदी के बगरेठी के प्रधान रामवीर सिंह, फूलबेहड़ के बरौला के प्रधान, मोहम्मदी के टेंगुम खुर्रमनगर की विनीता, नकहा की ग्राम पंचायत गुलरिया रेंगवा के प्रधान भरत प्रसाद, मितौली के सेनपुर की प्रधान सुमन देवी, पसगवां के खखरी की प्रधान किरन मिश्रा, कुंभी के परसपुर के प्रधान मोहम्मद शाहिद खां, बेहजम के मिर्जापुर सुनौरा की प्रधान रेखा रानी, बिजुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत बासी के प्रधान चुन्नीलाल, मितौली की ग्राम पंचायत खुर्रमनगर के प्रधान सरोजनी देवी, बांकेगंज के ग्राम पंचायत कुकरा की रहनुमा चौधरी, मितौली की ग्राम पंचायत बिछिया नगरा के प्रधान जितेंद्र सिंह को नोटिस जारी की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें