Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cabinet meeting today, many important proposals may be approved

योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

यूपी में योगी कैबिनेट की बैठक सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूदगी में होगी। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लंबे समय बाद सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। लोकभवन में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी व स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते हैं। नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति-2024, उत्तर प्रदेश ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पालिसी 2024 संबंधी प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले हुई योगी कैबिनेट मीटिंग में यूपी सरकार ने उच्च शिक्षा में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना पर स्टाम्प शुल्क में छूट देने का फैसला किया था। भूमि में निवेश की सीमा 50 करोड़ तक होने पर स्टाम्प शुल्क में 50 फीसदी, 50 करोड़ 150 करोड़ तक निवेश पर 30 फीसदी और 150 करोड़ से अधिक निवेश पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। यदि निजी विश्वविद्यालय प्रदेश के किसी ऐसे आकांक्षी जिले में स्थापित किया जाता है, जो असेवित है तो भूमि में निवेश की श्रेणी व सीमा का संज्ञान लिए बिना उन्हें स्टाम्प शुल्क में 100 फीसदी छूट दी जाएगी।

इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2024 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। साथ ही 4000 करोड़ से यूपी एग्री परियोजना लागू करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। परियोजना में लगने वाली राशि विश्व बैंक यूपी को 1.23 प्रतिशत कर्ज के तौर पर छह साल के लिए देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें