योगी कैबिनेट की बैठक में 11 फेसले, ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, स्मार्ट पार्किंग बनेगी और क्या-क्या
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बेठक हुई। बेठक के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे गए। इसके बाद 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 11 महत्वपुर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि कई प्रस्ताव रखे गए जिसमें 11 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति-2025 को मंजूरी मिल गई है। साझेदारी के साथ 2 एकड़ जमीन पर प्राइवेट बस स्टेंड खुलेंगे। इसके साथ ही नई तबादला नीति को मंजूरी मिल गई है। तबादले 15 मई से 15 जून तक होंगे। तबादला विभागाध्यक्ष मंत्री की अनुमति से कर सकेंगे।
यूपी अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगा। रुपया 5.383 प्रति यूनिट बिजली ली जाएगी। 25 साल में 2958 करोड़ की बचत होगी। वैश्विक क्षमता केंद्रों के लिए निवेशकों को जमीन खरीद पर 50 % तक छूट मिलेगी। चहीं उत्तर प्रदेश नगर निगम पार्किंग नियमावली को मंजूरी मिली। स्मार्ट पार्किंग बनेगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, डिजिटल संकेतक, बूम बैरियर, पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था, एएनपीआर कैमरा, सिस्टम, हैंडहेल्ड पीओएस डिवाइस, फास्टैग से भुगतान आदि की व्यवस्था होगी।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश वैश्विक क्षमता केंद्र नीति-2024, वेतन समित 2016 की संस्तुतियों पर मुख्य सचिव समिति द्वारा विचार के बाद दी गई संस्तुतियों के आधार पर सचिवालय सेवा के विशेष सचिव के आठ पर बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।
बैठक के अहम फैसले
1- राज्य कर्मियों की तबादला नीति को मंजूरी
-15 मई से 15 जून तक होंगे तबादले
-विभागाध्यक्ष मंत्री की अनुमति से कर सकेंगे तबादला
-प्रदेश में सात लाख के करीब हैं राज्य कर्मचारी
2-शहरों में नई पार्किंग नीति को मंजूरी
-पीपीपी मॉडल पर बनेगी पार्किंग
-मल्टीलेबल पार्किंग के साथ अपनी भूमि पर भी बना सकेंगे पार्किंग
-पहले चरण में -17 नगर निगमों में होगी सुविधा
-पांच साल के लिए दिया जाएगा लाइसेंस
-पार्किंग स्थल पर ही ई चार्जिंग के साथ गाड़ी सफ़ाई की भी होगी व्यवस्था
-किराया नगर निगम ही तय करेंगे
-इसके लिए नौ सदस्सीय होगी कमेटी
3-राज्य कर विभाग का दर्जा व्यसायिक से बदलकर सेवारत विभाग किया गया
-इससे कार्यालय भवन बनाने के लिए भूमि मिलने का रास्ता साफ़
4-अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगा यूपी। रुपया 5.383 प्रति यूनिट बिजली ली जाएगी। 25 साल में 2958 करोड़ की बचत होगी।
5-परिवहन विभाग- उत्तरप्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क( स्थापना व विनियमन) नीति 2025 प्रस्ताव को मंजूरी