Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cabinet meeting today a dozen important proposals including new parking policy will be approved

योगी कैबिनेट की बैठक आज, नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

यूपी में योगी केबिनेट की बैठक आज होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
योगी कैबिनेट की बैठक आज, नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्तावों को विचार के लिए रखा जाएगा। सचिवालय सेवा के आठ विशेष सचिव के पद भी बढ़ाने पर विचार हो सकता है।नगर विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश नगर निगम नियमावली-2025 को तैयार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया था। इसके आधार पर स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, डिजिटल संकेतक, बूम बैरियर, पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था, एएनपीआर कैमरा, सिस्टम, हैंडहेल्ड पीओएस डिवाइस, फास्टैग से भुगतान आदि की व्यवस्था होगी।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति-2025, प्रतिस्पर्धात्मक बिल्डिंग के आधार पर 1600 मेगावाट तापीय पावर परियोजना से कुल 1500 मेगावाट बिजली क्रय किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश वैश्विक क्षमता केंद्र नीति-2024, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत से संबद्ध चिकित्सालय में 100 शैय्या क्रिटिकल केयर हास्पिटल ब्लाक के निर्माण के लिए भूमि देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।वेतन समित 2016 की संस्तुतियों पर मुख्य सचिव समिति द्वारा विचार के बाद दी गई संस्तुतियों के आधार पर सचिवालय सेवा के विशेष सचिव के आठ पर बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों के लिए अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति कराने के लिए अतिरिक्त पैसे की मांग, समाज कल्याण पर्यवेक्षक सेवा नियमावली में संशोधन और सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील द्वितीय नियमावली को जारी करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:यूपी के इन 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता, अब इतना मिलेगा, योगी कैबिनेट में फैसला

बीज पार्क की स्थापना को मिल सकती है हरी झंडी

रबी, खरीफ व जायद में बीजों के लिए दूसरे राज्यों पर से निर्भरता को समाप्त करने के उद्देश्य से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सीड पार्क की स्थापना की जानी है। पहला सीड पार्क लखनऊ में प्रस्तावित है जिसे चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किया जाना है। कृषि विभाग ने पांच में से पहले सीड पार्क के प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेज रखा है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगने की सम्भावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें