Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cabinet approves 25 proposals approval also given to open two private universities

योगी कैबिनेट की 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने की भी मिली मंजूरी

योगी कैबिनेट की 25 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में दो प्राइवेट विश्वविद्यालय की स्थापना की भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में खर्च होने पर कुछ अंश भी योगी कैबिनेट द्वारा देने की सहमति जताई गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 Oct 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

योगी कैबिनेट की 25 प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक में दो प्राइवेट विश्वविद्यालय की स्थापना की भी मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में खर्च होने पर कुछ अंश भी योगी कैबिनेट द्वारा देने की सहमति जताई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में कई प्रस्ताव रखे गए। इनमें 25 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी।

यूपी सरकार ने उच्च शिक्षा में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना पर स्टाम्प शुल्क में छूट देने का फैसला किया है। भूमि में निवेश की सीमा 50 करोड़ तक होने पर स्टाम्प शुल्क में 50 फीसदी, 50 करोड़ 150 करोड़ तक निवेश पर 30 फीसदी और 150 करोड़ से अधिक निवेश पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। यदि निजी विश्वविद्यालय प्रदेश के किसी ऐसे आकांक्षी जिले में स्थापित किया जाता है, जो असेवित है तो भूमि में निवेश की श्रेणी व सीमा का संज्ञान लिए बिना उन्हें स्टाम्प शुल्क में 100 फीसदी छूट दी जाएगी। इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2024 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। साथ ही 4000 करोड़ से यूपी एग्री परियोजना लागू करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। परियोजना में लगने वाली राशि विश्व बैंक यूपी को 1.23 प्रतिशत कर्ज के तौर पर छह साल के लिए देगा।

आठ मंडलों के 28 जिलों में यह योजना लागू होगी। इस योजना के जरिए सस्ते बीज किसानों को दिलाए जाएंगे। इसके लिए 30750 फॉर्मर ग्रुप बनाए जाएंगे। कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को भी मंजूरी मिल गई है। इस अभियान के तहत हर साल पांच लाख का लोन बिना कर्ज दिया जाएगा। इसमें हर साल एक लाख का लोन मिलेगा, जो लोन समय पर वापस करेंगे उन्हें 10 लाख का लोन देंगे। इस लोन में 50 प्रतिशत ब्याज की रिबेट भी दी जाएगी। यह लोन पांच साल में करना करना होगा। साथ ही मार्जिन मनी में भी छूट मिलेगी।

इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें