Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath cabinet approves 6 lane expressway from mirzapur to prayagraj will reduce travel time

महाकुंभ में योगी कैबिनेट ने मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को दी मंजूरी, कई बड़े फैसले

  • महाकुंभ नगर के अरैल त्रिवेणी संकुल में मंत्री परिषद की बैठक सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई। इसमें मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्‍य एक्‍सप्रेसवे के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सीएम योगी ने विस्‍तार से इसके बारे में जानकारी दी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में योगी कैबिनेट ने मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को दी मंजूरी, कई बड़े फैसले

Yogi Cabinet approves Vindhya Expressway: यूपीवालों के लिए गुड न्‍यूज है। महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट ने अन्‍य कई प्रस्‍तावों के साथ मिर्जापुर से प्रयागराज तक छह लेन के एक्‍सप्रेस वे को भी मंजूरी दे दी है। इसे विन्ध्य एक्सप्रेसवे का नाम दिया गया है। लिंक एक्‍सप्रेसवे के प्रस्‍ताव को भी हरी झंडी दी गई है। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से शुरू होकर बारा तक जाएगा। महाकुंभ नगर के अरैल त्रिवेणी संकुल में मंत्री परिषद की बैठक सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई।

मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंन्स में सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ को ध्‍यान में रखकर और पूरे क्षेत्र को सतत विकास के कार्यक्रम के साथ जोड़ने के लिए सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जी के विजन के मुताबिक जैसे लखनऊ और आसपास के जनपदों को जोड़कर हमने स्‍टेट कैपिटल रीजन बनाकर विकास की योजना बनाई है। वैसे ही हम प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक डेवलपमेंट रीजन हम यहां डेवलप करेंगे। इसके इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मुहैया कराने के क्रम में हम गंगा एक्‍सप्रेसवे को विस्‍तार देंगे। यह एक्‍सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही, भदोही से संतरविदासनगर होते हुए यह काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे से जुड़ेगा। इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्‍सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा।

सीएम योगी ने बताया कि डेव‍लपमेंट के जो रीजन होंगे वे वास्‍तव में न केवल पर्यटन बल्कि आर्थिक उन्‍नयन में और रोजगार सृजन में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह इंफरास्‍ट्रक्‍चर की दृष्टि से एक्‍सप्रेसवे का विस्‍तार हम लोग करने जा रहे हैं जो प्रयागराज, विंध्‍य और काशी एक्‍सप्रेसवे के रूप में इसे हम लोग जानेंगे। दूसरा, चित्रकूट और प्रयागराज के गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस को गंगा एक्‍सप्रेस के साथ जोड़ने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है। जो चित्रकूट को प्रयागराज के साथ जोड़ेगा और रीवा हाईवे जो नेशनल हाईवे है उसे भी गंगा एक्‍सप्रेसवे या बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्‍त होगा।

उन्‍होंने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज का प्रस्‍ताव भी पास किया गया है। इसके अलावा तीन नगर निगम प्रयागराज, वाराणसी और आगरा बॉन्ड जारी करेंगे। उन्‍होंने बताया कि प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा। उन्‍होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसमें प्रयागराज के विकास पर विस्‍तार से चर्चा हुई। उन्‍होंने बताया कि कई निवेश के प्रस्ताव आए हैं।

सीएम योगी ने कहा, 'महाकुंभ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।' महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं। अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है।' बैठक के बाद सीएम योगी मंत्रियों के साथ संगम स्‍नान के लिए रवाना हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें