Year Ender 2024 : पांच युवतियों का हत्यारा कौन? एक साल में शिनाख्त भी नहीं कराई पाई यूपी पुलिस
- तमाम उपलब्धियों के बीच साल 2024 बरेली पुलिस के लिए कसक भरा भी रहा। साल बीतने में महज दो दिन ही बाकी रह गए हैं, लेकिन साल भर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पांच युवतियों की हत्या का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है।
Year Ender 2024: साल बीतने में महज दो दिन ही बाकी रह गए हैं, लेकिन साल भर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पांच युवतियों की हत्या का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। इन युवतियों की हत्या के बाद शवों को फेंक दिया गया, लेकिन पुलिस खुलासा तो दूर इनमें से किसी की शिनाख्त तक नहीं कर पाई। इस वजह से ये सभी मामले पुलिस की फाइलों में कैद हैं। ये हत्याएं कैंट, सीबीगंज, बिथरी चैनपुर, मीरगंज और फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में हुई थीं।
20 दिसंबर 2023 : कैंट की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां के जंगल में एक युवती का शव मिला था। युवती ने नये कपड़े पहने थे और धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या की गई थी।
30 जनवरी 2024 : सीबीगंज क्षेत्र में परधौली गांव के पास हाईवे किनारे एक युवती शव चादर में बंधा शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या और गर्भपात कराने की पुष्टि हुई।
08 अप्रैल 2024 : बिथरी चैनपुर में गोपालपुर नगरिया गांव के पास हाईवे किनारे गेहूं के खेत में बोरे में एक युवती का शव मिला था। इस युवती की भी गला दबाकर हत्या की गई थी।
17 जुलाई 2024 : मीरगंज इलाके में नेशनल हाईवे से सौ मीटर दूरी पर कुल्छा खुर्द गांव के खेत में युवती का शव मिला। पोस्टमार्टम में गला दबाकर इस युवती की हत्या की पुष्टि हुई थी।
03 दिसंबर 2024 : फतेहगंज पूर्वी में टिसुआ के पास यूकेलिप्टस की बगिया में 20 वर्षीय युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद हुआ था। रेप के बाद धारदार हथियार से गला काटकर युवती की हत्या की गई थी।
साइबर अपराध बड़ी समस्या, इसकी हो रोकथाम
साइबर अपराध मौजूदा दौर की सबसे बड़ी समस्या है। साल भर में ठगों ने लोगों को 20 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है। तमाम जागरूकता के बावजूद इस पर रोकथाम नहीं लग पा रही है और जिले में हर दिन औसतन दस मामले सामने आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए मजबूत कदम उठाने चाहिए।