Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Woman who came to take bath in Maha Kumbh murdered and partner absconded, CCTV cameras being scrutinized

महाकुंभ में स्नान के लिए आई महिला की हत्या कर साथी फरार, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

  • महाकुंभ में स्नान के लिए आई महिला की हत्या कर साथी फरार हो गया। यह महिला एक पुरुष के साथ महाकुंभ आई थी और वह कुछ देर आराम करने के लिए आजाद नगर के एक मकान में रुकी थी। पुलिस साथी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान के लिए आई महिला की हत्या कर साथी फरार, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आई एक महिला की उसके साथ आए अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार की सुबह कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके साथ पुलिस फरार व्यक्ति की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि यह महिला एक पुरुष के साथ महाकुंभ आई थी और वह कुछ देर आराम करने के लिए आजाद नगर के एक मकान में रुकी थी।

उन्होंने बताया कि मकान में पहले से किराएदार रह रहे हैं और जब वे बुधवार सुबह स्नानगृह में गए तो उन्होंने वहां महिला को मृत पाया। सिंह ने बताया कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया कि महिला के साथ आया व्यक्ति फरार है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। महिला की शिनाख्त की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके साथ आए व्यक्ति ने मकान में रुकने का अनुरोध करते हुए बताया था कि वे दिल्ली से आए हैं। सिंह ने बताया कि मकान मालिक कहीं दूर रहता है और मकान की देखरेख पड़ोस में दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति करता है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार व्यक्ति की सीसीटीवी के जरिए पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में किसान पथ के पास अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, एलडीए का ऐक्शन
अगला लेखऐप पर पढ़ें