Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bulldozer runs on illegal plotting near Kisan Path in Lucknow LDA takes action

लखनऊ में किसान पथ के पास अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, एलडीए का ऐक्शन

  • लखनऊ में किसान पथ के पास अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला। किसान पथ के पास 25 बीघा में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया । एक अवैध मैरिज लॉन व देवपुर पारा में एक आवासीय निर्माण को सील किया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में किसान पथ के पास अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, एलडीए का ऐक्शन

लखनऊ में एलडीए की टीम ने किसान पथ के पास 25 बीघा में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। मड़ियांव में सीतापुर रोड पर एक अवैध मैरिज लॉन व देवपुर पारा में एक आवासीय निर्माण को सील किया।प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अजय वीर व अन्य किसान पथ के पास इंदिरा नहर के किनारे ग्राम-चौधरी का पुरवा, सिकन्दरपुर में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कामिनी इन्क्लेव नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे।

ग्राम-दुधरा में किसान पथ से लगी हुई लगभग 10 बीघा जमीन पर क्वेडा रेजीडेंसी के सचिव प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने के लिए प्लाटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। दोनों ही स्थानों पर डेवलपर की ओर से विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल, स्टोर व साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

डॉ. सैयद अजहर अब्बास रिजवी व अन्य की ओर से मड़ियांव में सीतापुर रोड पर आजाद इंटरप्राइजेज के बगल में लगभग 19,500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर 2,250 वर्गफिट क्षेत्रफल में हॉल व कमरों का निर्माण कराकर ट्यूलिप मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था। इसका भी मानचित्र और ले आउट स्वीकृत न होने के कारण सील कर दिया गया। वीरपाल, रोहित पाल व अन्य देवपुर पारा में सूर्यनगर फाटक के आगे राम बिहार कॉलोनी में बिना नक्शा स्वीकृत कराए आवासीय भवन का निर्माण करा रहे थे, जिसे सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ चारबाग स्टेशन पर हुए ऐसे पकड़ी गई फर्जी महिला टीटीई, कर रही थी वसूली
अगला लेखऐप पर पढ़ें