ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकल रही थी महिला, अचानक चल पड़ी ट्रेन, लोगों की निकल गई चीख
मथुरा जंक्शन सोमवार को उस समय चीख पुकार मच गई जब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला ट्रैक पार कर रही थी और अचानक ट्रेन चल पड़ी। इससे महिला गाड़ी के नीचे ही फंस गई।
मथुरा जंक्शन सोमवार को उस समय चीख पुकार मच गई जब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला ट्रैक पार कर रही थी और अचानक ट्रेन चल पड़ी। इससे महिला गाड़ी के नीचे ही फंस गई। प्लेटफार्म पर खड़े लोग महिला की जान बचाने के लिए लगातार चीखते रहे ताकि गाड़ी रुक जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। महिला भी बिना हिले डुले दोनों पटरियों के बीच लेट गई।
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक मालगाड़ी आगरा की ओर जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान पार्सल कार्यालय के सामने दो महिलाएं प्लेटफार्म संख्या दो से एक पर आने के लिए मालगाड़ी के नीचे से निकलने का प्रयास करने लगीं। एक महिला जैसे ही मालगाड़ी के नीचे घुसी तभी मालगाड़ी चल दी।
इसे देख प्लेटफार्म पर खड़ी दूसरी महिला और अन्य लोगों की चीख निकल गई। लोग महिला से कहने लगे कि वह पटरी के बीच लेट जाए और हिले डुले नहीं। इसके साथ ही गाड़ी रोकने के लिए भी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। हालांकि गाड़ी रुकी नहीं लेकिन महिला ने लोगों की बात सुनी और बिना हिले डुले पटरी के बीच लेटी रही।
मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद महिला और आसपास मौजूद सभी लोगों के जान में जान आई। महिला को सकुशल देख लोग ईश्वर का चमत्कार मानने लगे। लोग भगवान का जयकारा लगाने लगे। इसके बाद पटरियों से उठी डरी सहमी महिला वहां एक पल के लिए भी नहीं रुकी और दूसरी महिला के साथ चली गई।
मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों, कुलियों और वेंडरों ने बताया कि पुराना फुट ओवर ब्रिज बंद हो जाने के बाद लोग पटरी पार करते हैं। इस कारण हादसों का भय लगातार बना रहता है। पुराने फुट ओवर ब्रिज को मुड़िया मेला के दौरान मरम्मत के लिए बंद किया गया था। तब से ये ब्रिज बंद है।
रेलवे अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर नहीं है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि महिला गाड़ी के नीचे आ गई थी। महिला को कोई चोट नहीं आई। गश्त के दौरान महिला की तलाश की गई तो महिला नहीं मिली।