Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Booked a room in the guest house for half an hour then did something like this created a ruckus

गेस्ट हाउस में आधे घंटे के लिए बुक किया रूम, फिर किया कुछ ऐसा हो गया बवाल

महाराजगंज में एक युवक ने आधे घंटे के लिए रूम बुक किया था। रूम में पहुंचते ही उसने फ्रेश होने की बात कही। इसके बाद कुछ दोस्तों को बुला लिया। पता चला कि कमरे के अंदर शराब पार्टी चल रही है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, महराजगंज, हिन्दुस्तान टीमMon, 6 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

होटलों और गेस्ट हाउसों में अब घंटे-दो घंटे के लिए रूम बुक करना आम बात हो गई है। ज्यादातर कपल इस तरह से होटलों और गेस्ट हाउसों में रूम बुक कराते हैं। महाराजगंज में इसी तरह एक युवक ने आधे घंटे के लिए रूम बुक किया था। रूम में पहुंचते ही उसने फ्रेश होने की बात कही। इसके बाद कुछ दोस्तों को बुला लिया। पता चला कि कमरे के अंदर शराब पार्टी चल रही है। मैनेजर ने जब उसे टोका तो विवाद इतना बढ़ गया कि बवाल हो गया। युवकों ने कहीं से लाठी-डंडा ले लिया और मैनेजर पर हमला कर दिया। मैनेजर को बचाने आए एक दंपति पर भी हमला कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों अस्पताल पहुंचाया।

पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। भिटौली पुलिस ने तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बताया जाता है कि रविवार को पांच बजे एक युवक गेस्ट हाउस पर पहुंचा। उसने आधे घंटे के लिए कमरा बुक किया था। वह फ्रेश होने के नाम पर आया था। फ्रेश होने के बाद भी उसने कमरा नहीं खाली किया और कुछ दोस्तों को भी कमरे पर बुला लिया।

ये भी पढ़ें:कपल ने दो घंटे के लिए होटल रूम बुक किया था, चार घंटे बाद पुलिस बुलानी पड़ी

आरोप है कि कमरे में सभी शराब पीने लगे। इस पर मैनेजर ने विरोध किया तो उसका मोबाइल छीन लिया गया और युवक के साथ मौजूद दोस्त मारपीट करने लगे। घटना की सूचना पर शिकारपुर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करा दिया।

कमरा लेने वाला युवक रात नौ बजे अपने अन्य साथियों के साथ कार से दोबारा गेस्ट हाउस पहुंचा। इस बार अपने साथ लाठी डंडा भी लेकर पहुंचा। पहुंचते ही गेस्ट हाउस मैनेजर से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने गेस्ट हाउस का कर्मी राकेश व उसकी पत्नी आए तो उन पर भी हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें:UP में जल्द नहीं थमेगा भीषण ठंड का कहर, मौसम विभाग ने की डराने वाली भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्था काशी की छवि धूमिल कर रही है, श्रद्धालुओं का छलका दर्द

हमले में नसरूल्लाह, राकेश व उसकी पत्नी घायल हो गई। शोर-शराबा पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया। अन्य फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे शिकारपुर पुलिस चौकी के सिपाही पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर भिटौली थाने ले गए। सभी आरोपित आसपास के क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

भिटौली एसएचओ मदन मोहन मिश्र के अनुसार क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे पर स्थित एक मैरेज व गेस्ट हाउस में मारपीट का मामला सामने आया है। प्रकरण में तहरीर के आधार पर तीन आरोपित अभय, अबरार व बदरूज्ज्मा के खिलाफ नामजद व अन्य पांच अज्ञात के खिलाफ खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक आरोपित गिरफ्त में है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें