Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife wanted to become an air hostess husband was unable to fulfill her desires so he and his lover got her killed

एयरहोस्टेस बनना चाहती थी पत्नी, शौक पूरे नहीं कर पा रहा था पति, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक वारदात

  • महंगे शौक के चलते एक महिला ने अपने पति ही पति को प्रेमी संग मिलकर मरवा दिया। पति को पुल से नदी में फिंकवा दिया। पुल के पास लगे सीसीटीवी से घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 26 Jan 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
एयरहोस्टेस बनना चाहती थी पत्नी, शौक पूरे नहीं कर पा रहा था पति, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक वारदात

लखनऊ के हजरतगंज बालू अड्डा से लापता हुए ई-रिक्शा ड्राइवर हिमांशु सोनकर की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हिमांशु को गोमती नदी में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया था। वजीरगंज पुलिस ने सीसी फुटेज की मदद से ड्राइवर को नदी में धकेलने वाले नगर निगम क्लर्क समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की साजिश ड्राइवर की पत्नी भी शामिल थी। उसने उधार चुकाने का दबाव बना कर पति को नगर निगम क्लर्क और प्रेमी से मिलने भेजा था।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ई-रिक्शा ड्राइवर हिमांशु सोनकर का शव 24 जनवरी को हनुमंत धाम गोमती नदी में उतराता मिला था। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र की टीम को जांच के दौरान शनि मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज मिली थी। इसमें हिमांशु के साथ नगर निगम क्लर्क आयुष सोनकर नजर आया था। संदेह के आधार पर शनिवार को आयुष, उसके रिश्तेदार जैकी और हिमांशु की पत्नी पायल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पायल ने बताया कि हिमांशु उसके शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। वह एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी। इसकी फीस आयुष ही देता था। इसके अलावा भी कई खर्चे आयुष उठाता था। वह आयुष से शादी करना चाह रही थी पर, हिमांशु के रहते यह सम्भव नहीं था।

डीसीपी के मुताबिक आयुष से हिमांशु ने करीब 20 हजार रुपये भी उधार लिए थे। साजिश के तहत 21 जनवरी की रात पायल ने पति को 3500 रुपये दिए। बोला कि आयुष का उधार चुका दो। घर से निकलते हुए हिमांशु ने आयुष को फोन किया। उस वक्त आरोपी शनिदेव मंदिर के पास मौजूद था। आयुष के बुलाने पर हिमांशु वहां पहुंच गया। रुपये लेने के बाद आरोपी ने हिमांशु से कहा कि चलो घाट पर दीपक जलाते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक दीपक जलाने के दौरान ही आयुष ने हिमांशु को नदी में धकेल दिया था जिससे डूब कर ड्राइवर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:मुझे पुरुष बनना है, करवाऊंगी लिंग परिवर्तन…महिला सिपाही ने मांगी अनुमति

पति को तैरना नहीं आता है, गोमती में धकेल दो

ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या करने का दो बार पहले भी प्रयास किया गया। आयुष के मुताबिक पहले गोली मार कर हिमांशु की हत्या करनी थी। पर, पायल ने उसे रोक दिया। बोली कि ऐसे मारने पर हम पर ही शक जाएगा। कोई दूसरा रास्ता तलाशते हैं। करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे की गोलियां देकर हत्या करने का मन बनाया। पर, यह योजना भी सफल नहीं हुई। दो प्रयास असफल होने पर पायल ने आयुष को रास्ता सुझाया। एडीसीपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि हिमांशु को तैरना नहीं आता था। यह बात पायल को पता थी। आरोपी पायल ने प्रेमी आयुष से कहा कि तुम नदी किनारे हिमांशु को ले जा कर नदी में धक्का दे देना। जिससे हमारे ऊपर आरोप नहीं आएगा। मैं भी पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कर्ज में डूबे होने की बात कहूंगी। जिससे लोगों को लगेगा कि हिमांशु ने खुदकुशी की है।

ये भी पढ़ें:घर में घुसे बदमाशों ने मचाया उतपात, दंपति को बंधकर बनाकर लूट ले गए नकदी और जेवर

मंदिर के पास लगे फुटेज से बिगड़ गया खेल

प्लान के मुताबिक हिमांशु को आयुष ने नदी में धकेल दिया। वहीं, पायल ने वजीरगंज कोतवाली में पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच हिमांशु की मां संतोष और पिता पप्पू ने बहू पर शक जता दिया। पुलिस ने भी शनिदेव मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज निकलवाई। जिसमें आयुष और हिमांशु नजर आए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि फुटेज को डिलीट कराने का प्रयास आयुष के रिश्तेदार जैकी ने किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें