Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़miscreants entered house at midnight and created ruckus tied up couple and looted cash and jewellery

आधी रात घर में घुसे बदमाशों ने मचाया उतपात, दंपति को बंधकर बनाकर लूट ले गए नकदी और जेवर

  • बाराबंकी जिले में आधी रात को एक घर में घुसकर बदमाशों ने जमकर उतपात मचाया। बड्डूपुर थाने के नया पुरवा मजरे बड़ागांव में शनिवार देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर पीटा।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 26 Jan 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात घर में घुसे बदमाशों ने मचाया उतपात, दंपति को बंधकर बनाकर लूट ले गए नकदी और जेवर

यूपी के बाराबंकी जिले में आधी रात को एक घर में घुसकर बदमाशों ने जमकर उतपात मचाया। बड्डूपुर थाने के नया पुरवा मजरे बड़ागांव में शनिवार देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर पीटा और 25 हजार की नकदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात लेकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। नया पुरवा निवासी स्वामी दयाल सिसोदिया विद्यापीठ के गेट के समीप मकान में रहते हैं। शनिवार की रात करीब 1:30 बजे घर में आहट पाकर उनकी नींद खुली।

उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने चार बदमाश खड़े थे। स्वामी दयाल ने बताया कि तमंचा दिखाकर सभी बदमाश घर में घुस आए। गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने स्वामी दयाल और उनकी पत्नी गीता देवी को एक कमरे में ले जाकर बंद करना चाहा। विरोध करने पर बदमाशों ने स्वामी दयाल की पिटाई की। इसके बाद उन्होंने दोनों को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने अलमारी मैं रख 20 हजार रुपए के साथ 1 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवर निकल लिए और फिर भाग खड़े हुए।

स्वामी दयाल ने किसी प्रकार पड़ोसियों को फोन करके अपना कमरा खुलवाया और घटना की सूचना 112 नंबर डायल करके दी। टूटना के बाद पहुंचे पुलिस में आसपास कांबिंग की मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। स्वामी दयाल की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें