Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mujhe ling parivartan karwana hai Mathura woman constable sought permission from Delhi Police

मुझे पुरुष बनना है, करवाऊंगी लिंग परिवर्तन...मथुरा की महिला सिपाही ने दिल्ली पुलिस से मांगी अनुमति

  • मथुरा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि इस तरह के मामले पहले भी आते रहते हैं। यहां की रहने वाली युवती जो कि दिल्ली पुलिस में महिला सिपाही के पद पर तैनात है, उसने खुद का लिंग परिवर्तन कराने के लिए इजाजत मांगी है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मथुराSun, 26 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
मुझे पुरुष बनना है, करवाऊंगी लिंग परिवर्तन...मथुरा की महिला सिपाही ने दिल्ली पुलिस से मांगी अनुमति

यूपी के मथुरा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि इस तरह के मामले पहले भी आते रहते हैं। यहां की रहने वाली युवती जो कि दिल्ली पुलिस में महिला सिपाही के पद पर तैनात है, उसने खुद का लिंग परिवर्तन कराने के लिए इजाजत मांगी है। महिला सिपाही की इस अर्जी को सुनकर उसके साथी ही नहीं बल्कि अफसर भी दंग रह गए। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिए पत्र में महिला सिपाही ने कहा है कि वह पुरुष बनना चाहती है, इसिलए उसे लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति दी जाए। महिला सिपाही के पत्र के बार अफसरों ने मथुरा एसएसपी से संपर्क साधा और महिला सिपाही से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए मदद मांगी।

मथुरा एसएसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही ने खुद का लिंग परिवर्तन कराने के लिए वहां के अफसरों को एक पत्र दिया है, जिसमें उसने पुरुष बनने की इच्छा जताई है। महिला सिपाही के इस पत्र पर दिल्ली पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल के लिए यूपी पुलिस से मदद मांगी है।

दिल्ली से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार महिला मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र की रहने वाली है। वह दिल्ली पुलिस में 2010 बैच की आरक्षी है। दिल्ली पुलिस द्वारा सहयोग मांगे जाने के बाद यूपी पुलिस महिला सिपाही के गांव पहुंची। यहां पूरी जानकारी जुटा रही है। यूपी पुलिस जल्द ही महिला सिपाही के बारे में पूरी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को भेजेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें