Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife made a video call to her husband who had gone to kerala to earn money and she committed suicide in front of him

केरल कमाने गया पति घर न आया तो पत्‍नी ने किया वीडियो कॉल, देखते ही देखते खुद को लगा ली फांसी

  • पति के घर नहीं आने से नाराज पत्नी ने आत्‍महत्‍या कर ली। केरल में काम करने वाले पति को उसने गुरुवार की रात में 12 बजे के करीब फोन किया था। बहस होने के बाद पत्‍नी वीडियो कॉल करके उसके सामने ही फंदे से झूल गई। पुलिस, पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरSat, 8 March 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
केरल कमाने गया पति घर न आया तो पत्‍नी ने किया वीडियो कॉल, देखते ही देखते खुद को लगा ली फांसी

गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के जुमौली खुर्द गांव में पति के घर नहीं आने से नाराज पत्नी ने खुदकुशी कर ली। केरल में काम करने वाले पति को उसने गुरुवार की रात में 12 बजे के करीब फोन किया और फिर बहस होने के बाद वीडियो कॉल करके उसके सामने ही फंदे से झूल गई। चार साल पहले ही दोनों की लव मैरिज हुई थी। शादी के पहले महिला एक आर्केस्‍ट्रा में काम करती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।

हालांकि, फंदे पर लटकने से पहले पति ने फोन कर घरवालों को भेजने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, मृतिका के पिता ने दामाद को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी है। पुलिस पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:फर्जी राष्‍ट्रीय पदाधिकारी ने DIG को किया फोन, महिला सिपाही के तबादले की सिफारिश

जानकारी के मुताबिक, घटना बांसगांव के जमौली खुर्द गांव में हुई है। वहां पर सास ससुर के साथ रहने वाली चंदा पासवान (उम्र 24 वर्ष) पहले आर्केस्ट्रा में काम करती थी। नर्तकी का काम करने के दौरान ही उसकी मुलाकात बांसगांव के संदीप सिंह से हो गई थी। करीब चार वर्ष पहले दोनों ने प्रेम विवाह कर दिया। दोनों की दो वर्ष की एक छोटी सी बच्ची भी है। इसी बीच संदीप रोजगार के सिलसिले में केरल चला गया। वहां वह काम करने लगा और लंबे समय से गांव नहीं लौटा था। बताया जाता है कि चंदा पासवान कुछ दिनों से अपने पति संदीप सिंह से घर आने के लिए कह रही थी।

ये भी पढ़ें:पुजारी पुत्र की गाड़ी पकड़ने पर पुजारियों का हंगामा, 3 घंटे बंद रहे मंदिर के पट

गुरुवार रात भी उसने पति संदीप को फोन किया तो बहस हो गई। इसके बाद उसने मासूम बच्ची को सुला दिया और फिर रात में 12 बजे पति को वीडियो कॉल कर फंदे से झूल गई। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में पति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।