Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife got her husband married to the landlord s minor daughter all three were found in one room police also surprised

मकान मालिक की बेटी से पत्‍नी ने कराई पति की शादी, कमरे में थे तीनों; दरवाजा खुला तो दंग रह गई पुलिस

  • बेटी घर से गायब थी। शिक्षक पिता ने अलमारियां चेक कीं तो पत्नी के गहने और 10 हजार रुपये भी गायब मिले। उनकी शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस के सहारे आरोपितों की तलाश शुरू की, तो लोकेशन फरीदाबाद मिली। पुलिस ने वहां एक कमरे से तीनों को पकड़ा। कमरे का दरवाजा खुला तो पुलिसवाले भी दंग रह गए।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरSat, 8 March 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
मकान मालिक की बेटी से पत्‍नी ने कराई पति की शादी, कमरे में थे तीनों; दरवाजा खुला तो दंग रह गई पुलिस

यूपी के कानपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने खुद अपने पति की शादी मकान मालिक की नाबालिग बेटी से करा दी। बेटी घर से कैश और जेवर लेकर पति-पत्‍नी के साथ गायब हो गई। शिक्षक पिता की शिकायत पर पुलिस ने फरीदाबाद में ढूंढ निकाला। पुलिस उन्‍हें पकड़ने पहुंची तो तीनों एक ही कमरे में मिले। कमरे का दरवाजा खुला तो पुलिस भी दंग रह गई। बहरहाल, पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। आरोपी दंपती को जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग लड़की का थाने में बयान दर्ज किया गया है।

मामला, कानपुर के गोविंदनगर इलाके में तीन महीने पहले का है। यहां किराए पर रहने आए इस दंपती ने मकान मालिक की 10वीं में पढ़ने वाली बेटी को बहला कर रातोरात अपने संग गायब कर दिया। महिला ने अपने पति की किशोरी से शादी भी करवा दी। इधर किशोरी के शिक्षक पिता ने किराएदारों पर बेटी को गायब कर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित दंपती और किशोरी को फरीदाबाद से पकड़ लिया गया। पुलिस ने दंपती को जेल भेज दिया है। किशोरी का थाने में बयान दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:मोबाइल से निजी पलों के वीडियो चोरी, पति के दोस्‍त की कारस्‍तानी; कई बार किया रेप

गोविंदनगर निवासी कोचिंग संचालक अपने परिवार संग रहते हैं। तीन महीने पहले उनके तीन मंजिला मकान के पहले तल पर मूलरूप से छत्तीसगढ़ निवासी विनय और उसकी पत्नी रहने आए। विनय दादानगर में प्राइवेट काम करता था। परिजनों के मुताबिक, शातिर दंपति उनकी 10वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय बेटी को कमरे में अक्सर बुलाते थे, हालांकि तब उन्होंने एतराज नहीं किया। घनिष्ठता बढ़ती देख कुछ संदेह हुआ तो बेटी को कमरे में जाने से मना किया। हालांकि दोनों चुपके से बेटी को बुला लेते। पिता के मुताबिक, 24 फरवरी की रात में वह परिवार संग घर में सोए हुए थे। सुबह उठे तो बेटी गायब थी, वह भागकर किराएदारों के कमरे में पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। इस पर पुलिस से शिकायत की। मोबाइल भी स्विच ऑफ थे। आरोपित विनय और उसकी पत्नी ने जनवरी 2024 में विवाह किया था।

पकड़े जाने के बाद महिला ने बताया कि विनय संग उसने प्रेम विवाह किया था। तब वह भी नाबालिग थी, परिजनों ने रिपोर्ट कराई थी, जिसमें विनय जेल गया था। छूट कर आने के बाद दोनों साथ में रहने लगे। गोविंदनगर में विनय के मौसा ने रखवाया था।

गहने-नगदी गायब थे

पिता के मुताबिक, बेटी के गायब होने पर वह उसके कमरे में पहुंचे। अलमारियां चेक कीं तो पत्नी के गहने और 10 हजार रुपये भी गायब मिले। पुलिस ने सर्विलांस के सहारे आरोपितों की तलाश शुरू की, तो लोकेशन फरीदाबाद मिली। पुलिस ने वहां एक कमरे से तीनों को पकड़ा।

ये भी पढ़ें:केरल कमाने गया पति घर न आया तो पत्‍नी ने किया वीडियो कॉल, खुद को लगा ली फांसी

दीदी ने मंदिर में की शादी

बयान में किशोरी ने बताया कि दंपती ने घर से गहने और जेवर लाने को कहा था। उसने कहा कि घर से गायब होने के बाद दीदी (महिला) ने विनय संग एक मंदिर में शादी कराई। वहीं पर मांग भरी गई। पुलिस जब किशोरी तक पहुंची तो उसकी मांग सिंदूर से भरी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।