Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife along with her lover made husband unconscious then killed him and burnt his body

पति से नाखुश पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, नींद की गोलियां देकर किया बेहोश फिर हत्या कर जलाया शव

मैनपुरी में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पहले बेहोश किया फिर सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की।

Pawan Kumar Sharma मैनपुरी, भाषाWed, 19 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पति से नाखुश पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, नींद की गोलियां देकर किया बेहोश फिर हत्या कर जलाया शव

यूपी के मैनपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को नींद की गोलिया दी। बेहोश हो जाने पर उसकी हत्या कर शव को जला दिया। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना बिछवां इलाके की है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद साजिद नामक व्यक्ति का आंशिक रूप से जला हुआ शव एक खेत में मिला था। 17 फरवरी को साजिद के पिता आशिक अली ने भोगांव के रहने वाले भोला यादव और उसके बेटे के खिलाफ बिछवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। दावा किया कि दोनों ने साजिद की मौत के बाद उसके शव को आग लदा दी।

पुलिस ने घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में साजिद और उसकी पत्नी आमना के कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया गया। जिसके आधार पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि सुमित का आमना के साथ अवैध संबंध था। सुमित ने कबूल किया कि दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी और 16 फरवरी की रात को आमना ने चुपके से अपने पति के खाने और चाय में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया।

जब साजिद बेहोश हो गया तो सुमित ने लोहे के रिंच से उसके सिर पर वार किया। फिर दोनों ने शव को पास के खेत में ले जाकर आग लगा दी और सबूत मिटाने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़क दिया। पूछताछ के दौरान सुमित ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि और इसके पीछे का मकसद बताया, जो आमना के साथ उसके संबंध और भोला यादव के साथ चल रहे कानूनी विवाद से जुड़ा था।

ये भी पढ़ें:देवर ने की भाभी से रेप की कोशिश, विरोध करने पर काट दिया भाई का प्राइवेट पार्ट
ये भी पढ़ें:हार्ट अटैक से मरी दुल्हन जिंदा मिली, सहेली के साथ हुई थी फरार, जानें पूरा मामला

आमना ने 2022 में भोला यादव और उनके बेटों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपों को झूठा मानते हुए मामले में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) दाखिल कर दी थी। इस नतीजे से असंतुष्ट आमना ने अपने पति के जरिए अदालत में विरोध याचिका दायर की थी। मामला अब भी विचाराधीन था, जिसकी अगली सुनवाई 20 फरवरी, 2025 को होनी थी। एसपी के मुताबिक आमना अपने पति से नाखुश थी क्योंकि उसका मानना था कि वह अदालत में विरोध याचिका को आगे बढ़ाने में अनिच्छुक था।इस मुद्दे को लेकर आमना तनाव में आ गयी और इसी तनाव के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें