Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bride who died of heart attack was found alive 24 hours later she had fled with her friend

हार्ट अटैक से मरी दुल्हन 24 घंटे बाद जिंदा मिली, ब्यूटी पॉर्लर के बहाने सहेली के साथ हुई थी फरार, जानें पूरा मामला

  • मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से पहले एक दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिलचस्प बात है ये कि पुलिस ने 24 घंटे में ही उसे जिंदा बरामद कर लिया। दरअसल शादी वाले दिन दुल्हन मेकअप के बहाने ब्यूटी पॉर्लर गई और वहां से फरार हो गई थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरWed, 19 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
हार्ट अटैक से मरी दुल्हन 24 घंटे बाद जिंदा मिली, ब्यूटी पॉर्लर के बहाने सहेली के साथ हुई थी फरार, जानें पूरा मामला

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सात फेरों के बंधन में बंधने से पहले एक दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिलचस्प बात है ये कि पुलिस ने 24 घंटे में ही उसे जिंदा बरामद कर लिया। दरअसल शादी वाले दिन दुल्हन मेकअप के बहाने ब्यूटी पॉर्लर गई। जहां से वह अपनी सहेली के साथ फरार हो गई। दूल्हे के पिता ने बदनामी से बचने के लिए हार्ट अटैक की साजिश रची।

ये मामला भोपा क्षेत्र का है। जहां नार्थ फॉर्म्स में शादी समारोह आयोजित होना था। मलपुरा के रहने वाले डॉ. भारत भूषण परिवार के साथ शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर में रहते हैं। उनके डॉक्टर बेटे विजय भूषण की शादी झांसी के आचार्य योगर्षि अविनाश की बेटी डा. सुषुम्ना शर्मा के साथ तय हुई थी। दुल्हन पक्ष के लोग तीन दिन पहले ही शहर में आ गए थे और एक बारात घर में रुके हुए थे। मंगलवार यानी 18 फरवरी को शादी को थी। मेकअप के लिए कुछ लोगों के साथ दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी। लेकिन उधर से उसके हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मिली कि गंभीर हालत में उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:शादियों में फोड़े पटाखे तो भरना होगा 10 हजार का जुर्माना, इस बिरादरी ने की पहल
ये भी पढ़ें:ननद की शादी तय होते ही भाभी ने रची साजिश, भाई के साथ मिलकर कर दिया कांड

मध्य प्रदेश में जिंदा मिली युवती

हालांकि पुलिस ने बुधवार को दुल्हन को मध्य प्रदेश के मुरैना से सही सलामत बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए ब्यूटी पॉर्लर से वह अपनी सहेली के साथ फरार हो गई थी। दूल्हे के पिता ने बदनामी से बचने के लिए हार्ट अटैक का बहाना बनाया था। उधर, क्षेत्र में ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें