Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़While returning from MahaKumbh car collided with a dumper in Agra husband and wife died

महाकुंभ से लौटते समय आगरा में डंपर से टकराई कार, दंपती की मौके पर ही मौत, चार श्रद्धालु घायल

आगरा में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक डंपर से आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आगरा, भाषाMon, 10 Feb 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौटते समय आगरा में डंपर से टकराई कार, दंपती की मौके पर ही मौत, चार श्रद्धालु घायल

यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक डंपर से आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकी मृतक दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना चित्राहाट थाना क्षेत्र के सहायपुर गांव का है। जहां कार सवार छह लोग महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार एक बड़े ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में महेंद्र प्रताप (50) और उनकी पत्नी भूरी देवी (48) की मौत हो गयी। जबकि एक वृद्ध महिला समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

इस मामले में थाना चित्राहाट के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। कार सवार सभी लोग आगरा जिले के ही रहने वाले हैं और महाकुंभ से लौटकर अपने गांव रसूलाबाद वापस जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद करिए, केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला
ये भी पढ़ें:शख्स को स्टेशन पर आया हार्ट अटैक, जीआरपी-पीएसी कमांडेंट ने सीपीआर देकर बचाई जान
ये भी पढ़ें:प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन बंद, भारी भीड़ के चलते लिया गया फैसला

सोनभद्र में श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई

उधर, सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को महाकुंभ प्रयागराज से राउरकेला (ओडिशा) जा रही श्रद्धालुओं की एक कार की बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने गए सात श्रद्धालु कार से वापस राउरकेला लौट रहे थे। सोमवार को दोपहर जब उनकी कार विंढमगंज थाना अंतर्गत फुलवार ग्राम के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गयी। उक्त दुर्घटना में रक्तिम पुजारी (34) निवासी राउरकेला की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें