Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh Prayagraj Sangam railway station closed due to heavy rush of devotees

MahaKumbh 2025: प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन बंद, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते लिया गया फैसला

महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के अलावा भी आम दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को प्रयागराज की सभी दिशाओं से आने वाले मार्गों पर कई घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन को स्टेशन बंद करने का फैसला लेना पड़ा।

Pawan Kumar Sharma महाकुंभ नगर, भाषाSun, 9 Feb 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
MahaKumbh 2025: प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन बंद, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते लिया गया फैसला

MahaKumbh Rush: महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के अलावा भी आम दिनों में श्रद्धालुओं की अपेक्षा से कहीं अधिक भीड़ उमड़ रही है। रविवार को प्रयागराज की सभी दिशाओं से आने वाले मार्गों पर कई घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन को स्टेशन बंद करने का फैसला लेना पड़ा। मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 8 बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। वहीं, 13 जनवरी से 9 फरवरी तक कुल 43.57 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने महाकुंभ मेले ने, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं। इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है। हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है।” एडीसीपी के अनुसार मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है। भीड़ बहुत अधिक है। मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी और उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी।

दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है। नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है। उदाहरण के तौर पर आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े किए जाने की है, जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भारी भीड़ से सड़क जाम, अखिलेश बोले- क्या श्रद्धालु इंसान नहीं?
ये भी पढ़ें:सुल्तानपुर में भीषण जाम, श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, अफसरों की भी गाड़ियां फंसी

वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, “चूंकि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी, ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया।” वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है।

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल सिटी साइड से दिया जाएगा और निकासी केवल सिविल लाइंस की तरफ से होगी। उन्होंने बताया कि अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें