स्कूल में बेटे के साथ मारपीट हुई तो उलाहना देने पहुंची मां, गुस्साए आठवीं के छात्र ने महिला का रेत दिया गला
फतेहपुर में जहां मंगलवार दोपहर आठवीं में पढ़ने वाले 14 साल के किशोर ने उलाहना देने पर स्कूल के ही एक छात्र की मां का चाकू से गला रेत दिया। महिला ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया।
यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार दोपहर आठवीं में पढ़ने वाले 14 साल के किशोर ने उलाहना देने पर स्कूल के ही एक छात्र की मां का चाकू से गला रेत दिया। महिला ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
ये घटना जाफरगंज थाना क्षेत्र के रमदिनवारपुर का है। राजेश निषाद का 12 साल का बेटा मोनू गांव में ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। मंगलवार को उसका स्कूल में पढ़ने वाले गांव के ही कक्षा आठ के छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें आठवीं के छात्र ने मोनू की पिटाई कर दी। छुट्टी के बाद मोनू अपनी मां रानी से स्कूल में हुई मारपीट की बात बता रहा था। इसी दौरान आरोपी अपना पानी पूरी का ठेला लेकर निकला। रानी ने उससे बेटे संग मारपीट का कारण पूछा और उलाहना देने लगी जिससे वह आग बबूला हो गया। ठेले में प्याज काटने के लिए रखा चाकू उठाकर रानी के गले में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। कुछ देर तड़पने के बाद वह मौके पर ही ढेर हो गई। सूचना पर थाना पुलिस संग एएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे। सीओ होरीलाल सिंह ने बताया कि छात्र की तलाश कर रहे हैं।
सूरत में रहता है मृतका रानी का पति
मृतका रानी देवी का पति राजेश सूरत में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी की हत्या की खबर उस तक पहुंची है तो वह बेहाल हो गया है। वह गांव के लिए सूरत से निकल पड़ा है। वहीं मां को मरता देखने वाले मासूम की आंखों में दहशत भरी हुई हैं। वह घटना के बाद से गहरे सदमें में है।
बचपन से आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी किशोर
आरोपी के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बचपन से ही यह आपराधिक प्रवृत्ति का है। अपने माता-पिता से आए दिन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करता था। कुछ दिनों पहले पिता पर लाठी से हमला कर दिया था।