Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When the mother went to complain after her son was beaten up in school an angry eighth class student slit her throat

स्कूल में बेटे के साथ मारपीट हुई तो उलाहना देने पहुंची मां, गुस्साए आठवीं के छात्र ने महिला का रेत दिया गला

फतेहपुर में जहां मंगलवार दोपहर आठवीं में पढ़ने वाले 14 साल के किशोर ने उलाहना देने पर स्कूल के ही एक छात्र की मां का चाकू से गला रेत दिया। महिला ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, फतेहपुरWed, 18 Dec 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार दोपहर आठवीं में पढ़ने वाले 14 साल के किशोर ने उलाहना देने पर स्कूल के ही एक छात्र की मां का चाकू से गला रेत दिया। महिला ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

ये घटना जाफरगंज थाना क्षेत्र के रमदिनवारपुर का है। राजेश निषाद का 12 साल का बेटा मोनू गांव में ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। मंगलवार को उसका स्कूल में पढ़ने वाले गांव के ही कक्षा आठ के छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें आठवीं के छात्र ने मोनू की पिटाई कर दी। छुट्टी के बाद मोनू अपनी मां रानी से स्कूल में हुई मारपीट की बात बता रहा था। इसी दौरान आरोपी अपना पानी पूरी का ठेला लेकर निकला। रानी ने उससे बेटे संग मारपीट का कारण पूछा और उलाहना देने लगी जिससे वह आग बबूला हो गया। ठेले में प्याज काटने के लिए रखा चाकू उठाकर रानी के गले में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। कुछ देर तड़पने के बाद वह मौके पर ही ढेर हो गई। सूचना पर थाना पुलिस संग एएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे। सीओ होरीलाल सिंह ने बताया कि छात्र की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दलित उत्पीड़न में केस दर्ज होते ही क्रिकेटर को लगा सदमा, अस्पताल में गई जान
ये भी पढ़ें:घर में घुसकर जीजा ने साली की गला रेतकर की हत्या,वारदात को अंजाम देने के बाद फरार

सूरत में रहता है मृतका रानी का पति

मृतका रानी देवी का पति राजेश सूरत में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी की हत्या की खबर उस तक पहुंची है तो वह बेहाल हो गया है। वह गांव के लिए सूरत से निकल पड़ा है। वहीं मां को मरता देखने वाले मासूम की आंखों में दहशत भरी हुई हैं। वह घटना के बाद से गहरे सदमें में है।

बचपन से आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी किशोर

आरोपी के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बचपन से ही यह आपराधिक प्रवृत्ति का है। अपने माता-पिता से आए दिन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करता था। कुछ दिनों पहले पिता पर लाठी से हमला कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें