घर में घुसकर जीजा ने साली की गला रेतकर की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद हुआ फरार
शाहजहांपुर में मंगलवार दोपहर एक जीजा अपनी साली की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद भागते वक्त उसकी सास ने देख लिया। जब सास कमरे में पहुंची तो खून से लथपथ बेटी का शव देख वह चीख पड़ी। उधर, हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यूपी के शाहजहांपुर के बेहद घनी आबादी वाले लाला तेली बजरिया मोहल्ला स्थित ससुराल में मंगलवार दोपहर को दामाद ने साली को गला रेतकर मार डाला। इसी दौरान सब्जी खरीदकर लौटी सास ने दामाद को भागते हुए देखा। सास ने अंदर कमरे में देखा तो उसकी छोटी बेटी मरी पड़ी थी। पुलिस ने घटना के डेढ़ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।
शाहजहांपुर के लाला तेली बजरिया मोहल्ले में आईटीआई के पूर्व प्रवक्ता सुरेश बाबू सक्सेना का मकान है। प्रवक्ता के निधन के बाद उनके स्थान पर बेटे अंकुर को नौकरी मिल गई। मकान में मां सविनय उर्फ कुन्नू, बेटा अंकुर और अविवाहित बहन निकिता रहती थी जबकि दो अन्य बहनों की शादी हो चुकी है। मंगलवार को भाई आईटीआई गया था और मां सब्जी लेने गई थी। मकान में केवल निकिता सक्सेना ही मौजूद थी।
इसी दौरान पास में ही महमंद जलालनगर मोहल्ले में रहने वाला निकिता का जीजा अंशुल शर्मा उर्फ रवि ससुराल आया। दोपहर 12:30 बजे जब निकिता की मां सब्जी लेकर वापस मकान में दाखिल हो रही थी, तभी उन्होंने दामाद अंशुल को मकान के अंदर से भागकर जाते हुए देखा। निकिता की मां को कुछ गड़बड़ लगा तो वह भागकर अंदर के कमरे में गईं, जहां गंभीर रूप से घायल निकिता जमीन पर पड़ी थी। उसके गले से खून निकल रहा था। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान निकिता की मां के शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
एसपी राजेश एस ने बताया कि युवती की हत्या उसके जीजा अंशुल ने की है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती की मां की तहरीर पर अंशुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।