यूपी के कई जिलों में बदला मौसम, लू पर लगी लगाम, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अचानक से मौसम बदल गया। लू पर भी लगाम लग गई। जिससे पारा नीचे गिर गया। धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली।

UP Weather: मई और जून में पड़ने वाली गर्मी ने अप्रैल में ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बिलबिला उठे। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अचानक से मौसम बदल तो लू पर भी लगाम लग गई। जिससे पारा नीचे गिर गया। धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बदलाव आया। हालांकि, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण हुए हादसों में चार लोगों की जान भी चली गई।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से नमी मिलने लगी। इससे विक्षोभ की ताकत बढ़ गई। नतीजतन, सुबह अयोध्या, बस्ती, कानपुर, लखनऊ, आगरा और फतेहपुर में धूलभरी आंधी आई। वहीं, वाराणसी, कानपुर, सुलतानपुर, बस्ती, सोनभद्र और बलिया में बूंदाबांदी हुई। इससे कानपुर समेत मध्य यूपी में सात दिनों से चल रही हीट वेव का दौर खत्म हो गया। दिन का पारा 42.2 से घटकर 39.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। बादलों के डेरे से रात का पारा 19.2 डिग्री से 25.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। इस दौरान फतेहपुर में आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने से दो, अयोध्या में आकाशीय बिजली गिरने से एक और लखनऊ में टेंट गिरने से कारीगर की मौत हो गई।
संतकबीरनगर में पेड़ गिरने से रामजानकी मार्ग पर पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा। बस्ती में धूलभरी आंधी के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। गोरखपुर में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुरादाबाद में आसमान पर बादल छाए और नम पुरवा हवा चली, जिसके चलते लोगों को तपिश भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई। प्रयागराज में तापमान 3.4 डिग्री गिर गया।