Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़weather changed in uttar pradesh relief from winds from lucknow to banaras this alert came regarding rain

यूपी में बदला मौसम, लखनऊ से बनारस तक हवाओं से राहत; बारिश को लेकर आया ये अलर्ट

बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों ने 4 मई तक बारिश की उम्‍मीद जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वाराणसी, गाजीपुर और आजमगढ़ जैसे जिलों में बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच तापमान में काफी गिरावट आई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में बदला मौसम, लखनऊ से बनारस तक हवाओं से राहत; बारिश को लेकर आया ये अलर्ट

यूपी में एक बार फिर अचानक मौसम बदला है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से बारिश की बूंदों और तेज हवा ने बड़ी राहत दी है। लखनऊ से बनारस और गोरखपुर तक ये राहत महसूस की जा रही है। बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों ने चार मई तक बारिश की उम्‍मीद जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी जैसे जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

इधर सोमवार से लखनऊ में मौसम काफी सुहावना हो गया है। रविवार से शुरू हुआ तेज हवाओं का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम के बदले रुख ने गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बादलों की आवाजाही के बीच सुबह 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं चलने से पारे में कमी आई है।

ये भी पढ़ें:हॉस्‍टल में कैसे गई स्‍टाफ नर्स की जान? कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी मिली

अप्रैल में फरवरी जैसा मौसम दिन में आठ डिग्री गिरा पारा

पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। बादल और बारिश के कारण तापमान तेजी से गिरा है। बीते 24 घंटे में दिन का तापमान करीब आठ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। सोमवार को दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया।

पहली बार अप्रैल में दिन का तापमान सामान्य से नीचे गया है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस था। यह सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम है। रविवार देर रात में महानगर में कई जगहों पर बारिश हुई। हालांकि यह बारिश कहीं तेज तो कहीं आंशिक रही।

ये भी पढ़ें:सगी मां बनी हत्‍यारिन, पति से झगड़ा कर गई मायके; मासूम बेटी की गला दबाकर हत्‍या

तीन दिन पहले तक प्रचंड गर्मी से जूझ रहे महानगर में मौसम ने रविवार से ही यूटर्न ले लिया है। अप्रैल में फरवरी सी सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है। सोमवार को दिन भर आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चली। करीब 16 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा से हवा चली है। इसके कारण रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा है।

गुरुवार तक रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी गुरुवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी। रुक-रुक कर बूंदाबांदी होगी। मौसम सुहाना रहेगा। दिन व रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें