Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Waqf Board people have met land mafias Barelvi Maulana supported CM Yogi statement

भू-माफियाओं से मिले हैं वक्फ बोर्ड के लोग, बरेलवी मौलाना ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन

  • बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, मौलाना ने कहा कि वक्फ से जुड़े मामले में अफसोस बात ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों कौड़ियों के भाव खुर्द बुर्द कर दिया। हमारे बुजुर्ग ने जमीन जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि गरीब, कमजोर, लाचार की मदद की जाएगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताFri, 10 Jan 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किए गए बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो बात कहीं है उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि भू माफियाओं से मिलकर वक्फ बोर्ड के लोग जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं। इसलिए एक एक संपत्ति की जांच होना जरूरी है। कुंभ मेले को लेकर मौलाना ने कहा कि प्रयागराज के मुस्लिम इलाके सौहार्द का पैगाम दें। मुस्लिम आबादी से गुजरने वाले कुंभ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करके सद्भवना का संदेश दें।

मौलाना ने कहा कि वक्फ से जुड़े मामले में अफसोस बात ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों कौड़ियों के भाव खुर्द बुर्द कर दिया। हमारे बुजुर्ग ने जमीन जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि गरीब, कमजोर, लाचार की मदद की जाएगी। यतीम, बेवाओं की मदद के साथ जनकल्याण के काम होंगे। मगर ये सब कुछ न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर चूर कर दिया।

ये भी पढ़ें:योगी ने कुंभ में किया मुसलमानों का स्वागत, लेकिन शर्तें भी लगाईं; क्या करना होगा

मुस्लिम आबादी करके श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। हमारी यही अपील है कि महाकुंभ मेले में आए हुए तमाम साधु-संतों और श्रद्धालुओं का सम्मान हो। महाकुंभ का मेला अमन व शांति के साथ अच्छे अंदाज में संपन्न हो। मौलाना ने कहा कि इस्लाम भाईचारे का मजहब है। पैगंबरे इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है। इसलिए जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्रद्धालु निकले उन पर पुष्प वर्षा करके स्वागत करें। ताकि सदभाव और प्रेम का पैगाम जाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें