यूपी के इस कलाकार की मूवी की फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग, रांझना जैसी फिल्मों में भी कर चुका है काम
- यूपी के बरेली के रहने वाले एक्टर विजय श्रीवास्तव की नई फिल्म चश्मा की मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है। विजय श्रीवास्तव रांझना जैसी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ चुक हैं।
रंगकर्म की दुनिया में नाम कमाने वाले अभिनेता विजय श्रीवास्तव फ़िल्म जगत में भी अपनी अदाकारी का झंडा बुलंद कर रहे हैं। विजय की नई फिल्म चश्मा की मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और अयान खान मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन नितिन ने किया है।
रांझना, कौन कितने पानी में, माय फादर इकबाल जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ चुके विजय की नई फिल्म चश्मा अब रिलीज होने जा रही है। चश्मा फिल्म का ट्रेलर लगभग 5 दिन पूर्व जारी हुआ था। इसको इंटरनेट पर दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। ट्रेलर में विजय एक शिक्षक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।विजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म के संबंध में सूचना साझा की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग होने जा रही है। स्क्रीनिंग के बाद इसे समीक्षकों की अच्छी रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
फिल्मफेयर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी तुरुप चाल
विजय अपने हर किरदार में पूरी तरह से डूब जाते हैं। इस कारण उनके छोटे-छोटे किरदार भी पर्दे पर जबरदस्त छाप छोड़ते हैं। उनकी शार्ट फ़िल्म तुरुप चाल फिल्म फेयर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी। यह 15.21 मिनट की शार्ट फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन सुमित कुमार ने किया था।
साल 2000 में शुरू किया था अभिनय
बरेली में रामपुर गार्डन के रहने वाले विजय ने वर्ष 2000 में मयंक नाट्य संस्था के माध्यम से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की थी। वर्ष 2002 में विजय दिल्ली चले गए। विजय नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के साथ बच्चों के लिए देश भर में 100 से ज्यादा वर्कशॉप कर चुके हैं।