Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother had gone with her son to withdraw s 5 lakh cashier asked why will I give you cash dm order to investigate

बेटे के साथ 5 लाख निकालने गई थी मां, कैशियर बोला-आपको क्‍यों दूंगा कैश? अब DM करा रहे जांच

  • बेटे ने कैशियर से रुपए लेने के लिए काउंटर पर अपना हाथ आगे बढ़ा दिया था। कैशियर ने उसे कैश देने से मना कर दिया। कहा कि वह सिर्फ ग्राहक को ही रुपए दे सकते हैं। जबकि बेटे का कहना था कि मां के हाथ से कोई रुपए छीनकर भाग न जाए इसलिए वह रुपए खुद लेना चाहता है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, रामपुरWed, 5 March 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
बेटे के साथ 5 लाख निकालने गई थी मां, कैशियर बोला-आपको क्‍यों दूंगा कैश? अब DM करा रहे जांच

यूपी के रामपुर के एक बैंक में एक मां अपने बेटे के साथ 5 लाख रुपए निकालने पहुंची थीं। लेकिन वहां बेटे से कैशियर का विवाद हो गया। विवाद की वजह यह थी कि बेटे ने कैशियर से रुपए लेने के लिए काउंटर पर अपना हाथ आगे बढ़ा दिया था। कैशियर ने उसे कैश देने से मना कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह सिर्फ ग्राहक को ही रुपए दे सकते हैं। जबकि बेटे का कहना था कि मां के हाथ से कोई रुपए छीनकर भाग न जाए इसलिए वह रुपए खुद लेना चाहता है। कैशियर के साफ इनकार करने के बाद बेटे से उनकी बहस हो गई। इस बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह घटना सोमवार दोपहर की है। डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।

वीडियो, सिविल लाइन स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है। इसमें वीडियो में खाताधारक महिला का बेटा कह रहा है कि उसकी मां बड़ी रकम (पांच लाख) कैशियर से ले रही हैं। उनके हाथ से कोई झपट्टा मार ले जाए तो जिम्मेदार कौन होगा। इसलिए वह कैशियर से अपने हाथ में रुपये देने की बात कहते दिख रहा है। वहीं, कैशियर भी रकम को किसी अन्य को न देकर ग्राहक को ही देने की बात कर रहे है। शाखा प्रबंधक अनूप वर्मा के अनुसार एफसी रोड कटरा जलालुद्दीन निवासी खाताधारक महिला सोमवार को खाते से पांच लाख निकालने बैंक आई थी। उनका बेटा भी साथ था।

कैशियर ने उन्हें उनके बचत खाते से मांगी गई धनराशि देने का प्रयास किया तो बेटे ने हाथ आगे बढ़ा दिया था। इस बात पर आपत्ति जताते हुए कैशियर ने रुपये न देने की बात कह दी। शाखा प्रबंधक ने कहा कि कैशियर ने वीडियो बनाने के मामले पर आपत्ति जताई थी। प्रबंधक ने कहा कि नियमानुसार राशि खाताधारक के हाथ पर ही देने का प्रावधान है। किसी और को खाते से निकाली गई धनराशि नहीं दी जा सकती। फिर भी विवाद की स्थिति नहीं आनी चाहिए थी। इस मामले में उन्होंने कैशियर को चेतावनी जारी की है। वहीं यह मामला डीएम तक पहुंच गया तो उन्‍होंने जांच का आदेश दे दिया। डीएम जोगिंदर सिंह का कहना है कि संबंधित प्रकरण में एलडीएम रामपुर को जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें