Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO Wife made husband take online MahaKumbh Snan people said this is latest version of Gopi Bahu

VIDEO: पत्नी ने वीडियो कॉल पर पति को कराया 'ऑनलाइन महाकुंभ स्नान', लोग बोले- गोपी बहू का लेटेस्ट वर्जन

प्रयागराज महाकुंभ में एक महिला ने पति को वीडियो कॉल किया। फिर मोबाइल को 2 से 3 बार डुबकी लगवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि महिला गोपी बहू की लेटेस्ट वर्जन है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरTue, 25 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: पत्नी ने वीडियो कॉल पर पति को कराया 'ऑनलाइन महाकुंभ स्नान', लोग बोले- गोपी बहू का लेटेस्ट वर्जन

प्रयागराज महाकुंभ महाशिवरात्रि के साथ ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में देश-विदेश से हर दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पावन डुबकी लगा रहे हैं। अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ से पार हो चुका है। हालांकि महाशिवरात्रि पर एक बार फिर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि भीड़ से बचने के लिए कुछ ऐसे भी लोग हैं पावन स्नान का नया-नया तरीका ढूंढ निकाल रहे हैं। इससे उन्हें न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं और न ही प्रयागराज जाने की जरूरत पड़ रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोई व्हाट्सऐप पर फोटो मंगवाकर तस्वीरों को स्नान करवाता नजर आया तो कोई दूसरे के नाम पर डुबकी लगाई। अब एक ऐसा वीडियो प्रयागराज से सामने आया है। जिसे देख सब हैरान हो गए। दरअसल एक महिला संगम में अकेले स्नान करने पहुंची। यहां उसने पति को वीडियो कॉल किया। उधर पति बिस्तर पर लेटे हुए बात करने लगा। इस बीच महिला पति को ऑनलाइन महाकुंभ स्नान कर दिया। दरअसल महिला पति से बात करते-करते मोबाइल को पानी में 2 से 3 बार डुबकी लगवाई।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, देखें फोटो
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि के बाद शिव बारात निकालना काशी की परंपरा से खिलवाड़: अजय राय

महिला के इस कारनामें का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। संगम में डुबकी लगाने के इस अनोखे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ये गोपी बहू का लेटेस्ट वर्जन है। तो वहीं दूसरे ने लिखा अगर महिला के हाथों से मोबाइल गिर जाता तो पति को सीधे मोक्ष ही मिल जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी बहाने सारा इंस्टाग्राम भी नहा लिया। वहीं, एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि भाई को बोल देना कपड़े बदल ले और बाल अच्छे से सूखा ले नहीं तो सर्दी लग जाएगी। एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि ऐसी औरतें बहुत खतरनाक होती हैं, सात जन्मों तक आपका पीछा नहीं छोड़ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें