Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़To get rid of debt the young man burnt his friend alive along with the car

लोन से छुटकारा पाने के लिए युवक ने रची खौफनाक साजिश, खुद को मुर्दा दिखाने के लिए कार सहित दोस्त को जिंदा जलाया

सहारनपुर में एक शख्स ने दोस्त को कार सहित जिंदा जला दिया। पुलिस ने शनिवार को इस घटना को खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर लाखों का कर्ज हो गया था जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने ये कांड किया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 28 Dec 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने कार सहित दोस्त को जिंदा जला दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। दरअसल आरोपी पर लाखों का लोन हो गया था। जिससे छुटाकार पाने के लिए खुद को मरा हुआ दिखाकर लोन की रकम हड़पना चाहता था।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 23 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजोपुरा नहर के पास एक जली हुई कार में युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी पहचान हबीबगढ़ के रहने वाले सोनू को तौर पर हुई। जांच पड़ताल में पता चला कि आखिरी बार उसे डॉक्टर मुबारक के साथ देखा गया था। जब पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।

डॉक्टर मुबारक ने बताया कि उस पर 26 से 30 लाख रुपये तक का कर्ज हो गया था। इसी से परेशान होकर उसने खुद की मौत दिखाकर बीमा की रकम हड़पने की योजना बनाई। इसके लिए उसने एक पुरानी मारुति कार खरीदी। फिर लावारिस लाश की तलाश शुरू कर दी। लेकिन जब उसे कहीं लाश नहीं मिली तो उसने दोस्त सोनू को जाल में फंसाया। दरअसल सोनू अक्सर शराब के लिए पैसे मांगने आता रहता था। डॉक्टर मुबारक ने इसी का फायदा उठाया। उसने 22 दिसंबर की शाम सोनू को ढाबे पर बुलाया और शराब में नशीली गोलियां मिलाकर दे दी। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद सोनू कार को सुनसान जगह ले गया और पेट्रोल डालकर कार को आग के हवाले कर दिया । इससे सोनू जिंदा जल गया।

ये भी पढ़ें:महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, टॉवर गिरा, कई मजदूरों की हालत गंभीर

अगले दिन पुलिस को जली हुई मारुति और लाश मिली। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि डॉ. मुबारक ने कुछ महीने पहले ही कार खरीदी थी। दूसरी ओर सोनू के परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि जली हुई लाश सोनू की हो सकती है। पुलिस ने जब मुबारक को लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया। सोनू की चेन समेत अन्य वस्तुएं बरामद हुई। उसने बताया कि बीमा और लोन के रुपये हड़पने के लिए उसने ये प्लान बनाया था।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेल किया तो इंजीनियर बन गया किडनैपर, भांजे को किया अगवा

डॉक्टर के कारनामे से बीवी भी अंजान

डॉ. मुबारक की खौफनाक साजिश का पता उसकी पत्नी भी नहीं लगा सकी। उसने अपनी पत्नी से केवल इतना कहा था कि खुद को मृत दिखाने के लिए वह किसी लावारिस शव की तलाश कर रहा है। लेकिन उसने अपने ही दोस्त को जिंदा जला दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें