एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने बीएचयू में दिया प्रशिक्षण
Varanasi News - एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने बीएचयू के छात्रों को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया। इंस्पेक्टर कृष्णा यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भूकंप, बाढ़, आग और अन्य आपदाओं से बचाव के...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने गुरुवार को बीएचयू के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के साथ राहत और बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया। इंस्पेक्टर कृष्णा यादव के नेतृत्व में आई एनडीआरएफ टीम बीएचयू की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया। एनएसएस की समन्वयक स्वप्ना मीना के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार और डॉ. शशि प्रभा ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। एनडीआरएफ की तरफ से इंस्पेक्टर यादव ने भूकंप, बाढ़, आग और अन्य संभावित आपदाओं से बचाव के बारे में बताया। इसके बाद एनडीआरएफ टीम ने प्राथमिक चिकित्सा, घायलों को सुरक्षित निकालने और अस्थायी आश्रय बनाने जैसी ड्रिल का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।