Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHow to Choose Colors for Teej Vrat Based on Birth Date and Zodiac Sign

जन्म तारीख और राशि के रंग से तीज बनाएं खास

Varanasi News - जिन महिलाओं को जन्मराशि नहीं पता, वे तीज व्रत के दिन अपनी जन्मतिथि के आधार पर परिधान का रंग चुनें। ज्योतिषाचार्य विमल जैन के अनुसार, विभिन्न तिथियों और राशियों के लिए अलग-अलग रंग शुभ होते हैं, जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 30 Aug 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी,मुख्य संवाददाता। जिन महिलाओं को अपनी जन्मराशि मालूम न हो वे तीज व्रत के दिन छह सितंबर को अपनी जन्म की तारीख के आधार पर अपने परिधान के रंग का चयन करें। जिन्हें अपनी जन्म राशि पता है वे उसी के अनुसार रंग का चयन करें। ऐसा करके वे हरितालिका तीज को और अधिक सौभाग्यशाली बना सकती हैं।

ज्योतिषाचार्य विमल जैन के अनुसार किसी भी माह की 1, 10, 19 एवं 28 तारीख को जन्म लेने वाली जातक के लिए लाल, गुलाबी, केसरिया मुफीद रहेगा। 2, 11, 20 एवं 29 वालों के लिए लाल युक्त सफेद अथवा क्रीम, 3, 12, 21 एवं 30 के लिए सभी प्रकार के पीला और सुनहरा रंग उत्तम होगा। 4, 13, 22 या 31 के लिए सभी प्रकार के चमकीले, चटकीले रंग, 5, 14 एवं 23 के लिए हरा,धानी और फिरोजी रंग श्रेयष्कर है। 6, 15 एवं 24 के लिए आसमानी नीला, 7, 16 एवं 25 के लिए चमकीला, स्लेटी रंग। 8, 17 और 26 के लिए सिलेटी या नीला रंग लाभकारी होगा। 9, 18 और 27 के लिए लाल, गुलाबी और नारंगी रंग के परिधान लाभ पहुंचाने में सहायक रहेंगे।

राशि के अनुसार रंग

मेष-लाल, गुलाबी, वृष-क्रीम, मिथुन-धानी और फिरोजी, कर्क-हल्का पीला या क्रीम, सिंह-लाल, गुलाबी, सुनहरा, कन्या-फिरोजी और हल्का हरा, तुला- क्रीम एवं आसमानी नीला, वृश्चिक- लाल, गुलाबी, सुनहरा, धनु-सुनहरा अथवा पीला, मकर-हल्का सिलेटी, कुंभ-हल्का नीला या भूरा, मीन-हलके या गहरे पीले रंग के परिधान धारण करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें