Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीFire Breaks Out at GRS Guest House in Varanasi Quick Response Saves Lives

एसी में शार्ट-सर्किट से गेस्ट हाउस में लगी आग

वाराणसी के बुलानाला स्थित जीआरएस गेस्ट हाउस में बुधवार को आग लग गई। दिल्ली निवासी दो मेहमान और मैनेजर अभिषेक ने भागकर जान बचाई। दमकल विभाग ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 18 Sep 2024 04:33 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बुलानाला (कोतवाली) स्थित गली में प्लाजा के चौथी मंजिल पर संचालित जीआरएस गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर बाद आग लग गई। यहां रुके दिल्ली निवासी दो गेस्ट, मैनेजर अभिषेक समेत अन्य ने भागकर जान बचाई। इससे अफरातफरी मच गई। प्लाजा के लोग भागकर बाहर निकल गए। सूचना पर चेतगंज फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

प्लाजा की चौथी मंजिल पर सप्तसागर निवासी राहुल सेठ जीआरएस नाम से गेस्ट हाउस चलाता है। दोपहर बाद गेस्ट हाउस के एक कमरे की एसी में शार्ट शर्किट से आग लग गई। कमरे से तेज धुआं निकलता देख मैनेजर अभिषेक समेत अन्य कर्मचारी और दोनों मेहमान सामान लेकर बाहर निकले। गेस्ट हाउस में आग की सूचना मिलते ही पूरे प्लाजा के लोग बाहर निकल गये। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि दमकल के दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

वहीं, इस बाबत वीडीए अधिकारियों का कहना है कि जीआरएस गेस्ट हाउस पर पूर्व में किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं है। मामले की जांच के बाद कार्र‌वाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें