मऊ के सहायक अभियंता सस्पेंड
Varanasi News - वाराणसी के पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने सहायक अभियंता रामप्रताप मौर्य को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें मिर्जापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। मुख्य अभियंता की...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने विद्युत परीक्षण खण्ड-मऊ के सहायक अभियंता (मीटर) रामप्रताप मौर्य को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें मिर्जापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता कार्यालय (वितरण) से संबद्ध कर दिया गया है। आजमगढ़ जोन के मुख्य अभियंता की संस्तुति पर एमडी ने यह कार्रवाई की। मुख्य अभियंता के अनुसार सहायक अभियंता रामप्रताप मौर्य ने विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती। बिना किसी पूर्व सूचना और बगैर अवकाश स्वीकृत कराए कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के साथ विभागीय सीयूजी मोबाइल नंबर पर कॉल रिसीव नहीं करते थे। कॉल बैंक भी नहीं करते थे। अधिशासी अभियंता की ओर से 33 पत्रों के माध्यम से मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।