नशे में शादी करने पहुंचा दूल्हा, बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात
Kannauj News - छिबरामऊ के बिलंदपुर गांव में एक बारात आई थी, लेकिन दूल्हे की नशे की हालत ने शादी की रस्में रुकवा दीं। बारातियों और जनातियों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद विवाह की सभी रस्में रुक गईं। अंत में दूल्हा बिना...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में औरैया जनपद से बारात आई थी। द्वारचार के समय दूल्हे को नशे की हालत में देख कानाफूसी शुरू हो गई और फिर बात इतनी बढ़ी की वादविवाद होने लगा। घंटों चली पंचायत के बाद बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के बिलंदपुर गांव निवासी सतेंद्र सिंह ने अपनी बेटी की शादी औरैया जनपद के विधूना थानांतर्गत जगतपुर गांव निवासी जगदीश सिंह के बेटे सत्यपाल के साथ तय की थी। 24 मई को बारात आई। स्वागत सत्कार के बाद जब द्वारचार की रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे की अजीब हरकतों को देख लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई।
धीरे-धीरे मामला इतना तूल पकड़ा की जनातियों और बारातियों में विवाद की स्थिति बन गई। लोगों का आरोप था कि दूल्हा नशे में है। इसके अलावा लोगों में चर्चा थी कि दूल्हा हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है और वह मुख्य अभियुक्त भी है। इस बीच विवाह की सभी रस्में जहां की तहां रुक गई। वर-वधू पक्ष के लोगों के बीच घंटों पंचायत चली। इस बीच डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन अधिक नशे के चलते दूल्हा शांत नहीं हुआ। इस बीच बाराती मौका पाकर जेवरात व अन्य सामान लेकर बैरंग लौट गए। हालांकि वधू पक्ष का आरोप है कि अभी भी काफी दहेज का सामान दूल्हा पक्ष के पास पहुंच चुका है। इस संबंध में नादेमऊ चौकी प्रभारी देवीसहाय वर्मा ने बताया कि अभी इस संबंध में उन्हें कोई शिकायतीपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। यदि प्रार्थनापत्र मिलता है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।