काशी विद्यापीठ-सेवाधाम आश्रम में शैक्षणिक करार
Varanasi News - काशी विद्यापीठ और सेवाधाम आश्रम के बीच पांच वर्ष का शैक्षणिक करार हुआ है। इस समझौते के तहत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, अध्ययन यात्रा और समाज कार्य का अभ्यास किया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ और उज्जैन के अंकित ग्राम स्थित सेवाधाम आश्रम के बीच शैक्षणिक करार हुआ है। यह एमओयू पांच वर्ष के लिए होगा। एमओयू के लिए सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल काशी विद्यापीठ पहुंचे। सेवाधाम आश्रम 36 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। आश्रम में हर प्रकार के निराश्रित लोगों के सेवा, उपचार और पुनर्वास किया जाता है। आश्रम में 1100 परित्यक्त नवजात शिशु, स्त्रियां, बेघर वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक और मानसिक दिव्यांग, दुष्कर्म पीड़िता, भिक्षावृति में संलग्न, मादक द्रव्य व्यसनी रहते हैं। विद्यापीठ के निदेशक आउटरीच प्रो. संजय ने बताया कि इस एमओयू के तहत विद्यापीठ के विद्यार्थियों को अध्ययन यात्रा, इंटर्नशिप, शोध और समाज कार्य अभ्यास की सुविधा दी जाएगी।
इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को मुफ्त आवास एवं भोजन के साथ पांच हजार रुपये फेलोशिप भी दिया जाएगा। शिक्षक भी सेवाधाम आश्रम का भ्रमण कर शोध कार्य कर सकते हैं। समाज कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम वर्मा ने बताया कि एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी इसी महीने से 45 दिनों की इंटर्नशिप के लिए आश्रम भेजे जाएंगे। एमओयू हस्ताक्षर के दौरान कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।