Notification Icon

कोरोना ने ली दो और बुजुर्गों की जान, 237 नए संक्रमित

जिले में शनिवार को 237 नए कोरोना संक्रमित लोग पाए गए। इसमें तारापुर-टिकरी के 17 और बरेका के 11 लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 3 April 2021 09:35 PM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

जिले में शनिवार को 237 नए कोरोना संक्रमित लोग पाए गए। इसमें तारापुर-टिकरी के 17 और बरेका के 11 लोग हैं। बीएचयू अस्पताल में भर्ती ताजपुर (अर्दली बाजार) निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग और रोहनिया निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई। नए संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1016 हो गई। बीएचयू लैब से जारी 4098 सैंपल की रिपोर्ट में 42 लोग स्वस्थ्य घोषित हुए।

नए संक्रमितों में न्यू कॉलोनी (ककरमत्ता),महमूरगंज के पांच- पांच, बीएचयू, ओमनगर कॉलोनी के चार-चार लोग हैं। मिसिरपुर लहरतारा के तीन लोग हैं। कंदवा, रवींद्रपुरी कॉलोनी, सामने घाट, संजय नगर, फुलवरिया, सुंदरपुर, भगवानपुर, सुसवाही, नदेसर, मैदागिन, दशाश्वमेध, सिद्धार्थ कॉम्प्लेक्स, अमरा खैरा, बीएलडब्लयू, गोकुल नगर कॉलोनी, गुरुधाम कॉलोनी, बजरंग नगर, रानीपुर महमूरगंज, इंदिरा नगर, गिलट बाजार, ककरमत्ता, भेलूपुर, नसीरपुर, अशरफी नगर, बंगाली टोला, पांडेयपुर, ककरमत्ता, मड़ौली, आदमपुर, कॉटन मिल चौकाघाट, संजय अपार्टमेंट चौकाघाट, पीलीकोठी, लहुराबीर, काशीपुर, सिंद्धौरा बाजार, महामनापुरी कॉलोनी, छित्तपुर, शिवपुर, नई बस्ती, रोहित नगर, अशोक नगर, छित्तपुर सुंदरपुर, लक्सा रोड, अशोक नगर सिगरा, चंद्रा टॉवर नाटी इमली, महावीर मंदिर रोड अर्दली बाजार, शील नगर छित्तपुर, जदुदु मंडी और नदेसर के दो- दो और भगवानपुर और मीरा नगर में एक-एक लोग संक्रमित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें