Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU Students to Receive Civil Services Exam Preparation Support

बीएचयू के छात्रों को सिविल सेवाओं की तैयारी कराएगा कला संकाय

वाराणसी में बीएचयू के कला संकाय ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन और जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 10 Sep 2024 04:58 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के छात्रों को कला संकाय सिविल सेवाओं की तैयारी कराएगा। मंगलवार को संकाय के भारती सभागार में सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. आरती निर्मल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहयोग मिलेगा। उन्हें समय-समय पर परीक्षा से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन और जानकारी दी जाएगी। मुख्य वक्ता प्रबंध शास्त्र संकाय के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा, कला संकाय प्रमुख प्रो. मायाशंकर पांडेय, प्रो. मुकुल राज मेहता, प्रो. सुमन जैन, कर्नल मनोज कुमार सिंह ने इस सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन ओरिएंटेशन प्रोग्राम के विविध पक्षों को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इसके महत्व को बताया। प्रो. आशीष बाजपेयी ने प्रेरक दृष्टांतों के माध्यम से प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उनके जीवन में अपने लक्ष्य को तय कर पूरे लगन के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। प्रो. मायाशंकर पांडेय ने कहा कि कुलपति ने विद्यार्थियों की भविष्य को लेकर उनकी योजना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक प्रयास किया है। कार्यक्रम के टास्क फोर्स मेंबर्स डॉ विनायक दुबे, डॉ रत्नशंकर मिश्रा, डॉ शैलेंद्र सिंह और संकाय के अन्य शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें