Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU Students Protest Against Hostel Warden s Arbitrary Rules

कुलपति आवास के सामने छात्रों ने दिया धरना

बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों ने कुलपति आवास के सामने धरना दिया। छात्रों ने प्रशासनिक संरक्षक पर मनमानी और नियमों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित...

कुलपति आवास के सामने छात्रों ने दिया धरना
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 10 Sep 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों ने मंगलवार को कुलपति आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया। वह हॉस्टल के प्रशासनिक संरक्षक से नाराज थे और उन्होंने संरक्षक पर मनमानी करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। छात्रों ने शिकायती पत्र अधिकारियों को सौंपा। छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में मनमाने तरीके से नियम लागू किए जाते हैं। छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है। किसी छात्र ने आवाज उठाने की कोशिश की तो उसका कमरा आवंटन रद्द कर दिया जाता है। छात्रों ने बताया कि इसी तरह छात्र शिवांश सिंह को बिना कोई सूचना दिए उसका आवंटन निरस्त कर दिया गया। साथ ही सारा सामान निकालकर फेंक दिया गया। छात्रों के विरोध पर पहुंचे डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने कमरा वापस दिलाने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में छात्र करन, श्रीयांशु, श्रेयांश, सूरज, आदित्य, शशांक आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें