Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU s IMS Hospital Elective OT Closed for Conference Patients Face Delays

कांफ्रेंस के कारण दो दिन नहीं होगी इलेक्टिव सर्जरी

वाराणसी के आईएमएस बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में चार और पांच अक्तूबर को कांफ्रेंस के कारण इलेक्टिव ओटी बंद रहेगा। एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष ने निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि सर्जरी रोकने से आम मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 18 Sep 2024 08:45 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में कांफ्रेंस के कारण दो दिन तक इलेक्टिव ओटी (ऑपरेशन थिएटर) बंद रहेगा। एनेस्थिसिया विभागाध्यक्ष ने आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार को इस संबंध में पत्र लिखा है। ऐसे में आम मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

एनेस्थिसिया विभाग की ओर से चार और पांच अक्तूबर को ‘सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एनेस्थिसया एंड क्रिटकल केयर विषयक वार्षिक कांफ्रेंस होगाी। कांफ्रेंस के कारण सर्जरी रोकने से आम मरीज प्रभावित होंगे। एनेस्थिसिया विभागध्यक्ष प्रो. आरबी राम ने आईएमएस निदेशक को पत्र लिखकर दो दिन तक ओटी बंद करने का आग्रह किया है। इस पत्र में कहा गया है कि कांफ्रेंस में रेजीडेंट भी शामिल होंगे। ऐसे में दो दिन तक सर्जरी हो पाना मुश्किल होगा।बीएचयू में रेजीडेंटों की हड़ताल के कारण 11 दिनों तक इलेक्टिव ओटी ठप रही। 23 अगस्त के बाद धीरे-धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही थी। इस दौरान नर्सिंग ऑफिसरों के हड़ताल पर जाने के कारण भी एक दिन इलेक्टिव ओटी बंद रही। सर्जरी विभाग में मरीजों को एक-एक महीने की वेटिंग मिलती है। जिन मरीजों को डेट मिली है उन्हे परेशानी होगी। इस संदर्भ में असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऐंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बिश्वजीत शाह ने चार और पांच अक्तूबर को इलेक्टिव ओटी बंद होने का नोटिफिकेशन भी निकाल दिया है। नोटिफिकेशन में लिखा है कि इमरजेंसी, ओपीडी और आईसीयू की सर्विस बहाल रहेंगी। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि अभी ये मेरे संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें