पाखंडियों पर पुष्प वर्षा और प्रयागराज में युवाओं पर लाठी वर्षा, UPPCS मामले पर बरसे चंद्रशेखर आजाद
प्रयागराज में यूपीपीसीएस परीक्षा दो बार कराने का विरोध कर रहे छात्रों को लेकर भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पाखंडियों पर पुष्प वर्षा और युवाओं के नौकरी मांगने पर उन पर लाठी वर्षा कराई जा रही है।
प्रयागराज में यूपीपीसीएस परीक्षा दो बार कराने का विरोध कर रहे छात्रों को लेकर भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पाखंडियों पर पुष्प वर्षा और युवाओं के नौकरी मांगने पर उन पर लाठी वर्षा कराई जा रही है। योगी सरकार का युवा विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार कांवड़ियों पर हेलीकाफ्टर से हर बार पुष्प वर्षा कराती है। कांवड़ यात्रा वाले भी युवा ही होते हैं। चंद्रशेखर ने इसी पुष्प वर्षा पर निशाना साधा है।
चंद्रशेखर से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रयागराज में आंदोलन और लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि बल प्रयोग करने वाले अधिकारियों को खुली चेतावनी तक दे दी। अखिलेश ने एक्स पर लगातार कई पोस्ट करने के साथ ही मुरादाबाद में आयोजित जनसभा में भी इस मुद्दे को उठाया।
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पाखंडियों पर पुष्प वर्षा और युवाओं के नौकरी मांगने पर उन पर लाठी वर्षा। आज एक बार फिर योगी सरकार का युवा विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया। चंद्रशेखर ने लिखा कि इलाहाबाद में UPPSC में धांधली रोकने और नौकरी की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। इसलिए मैं कहता हूं नौकरी और रोजगार भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं, इनके एजेंडे में युवाओं को सिर्फ सांप्रदायिकता की आग में झोंकना है। लेकिन हम कह रहे है कि पढ़ेंगे तो, आगे बढ़ेंगे।
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए। कुंदरकी की सभा में भी प्रयागराज मामले को उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं. नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। जब भाजपा जाएगी. तब नौकरी आएगी!
एक अन्य पोस्ट में अखिलेश ने लिखा कि आंदोलनरत लड़कियों की तस्वीर को साझा करते हुए अखिलेश ने लिखा कि ये हैं भाजपा राज में ‘बेटियों’ के हालात, सड़क पर आना पड़ा लेकर तख़्ती हाथ, जुड़ेंगे तो जीतेंगे! बेटी-बेटा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!