Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPCS RO ARO examination big movement of students in Prayagraj Watch the photo video

UPPCS में दो दिन परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों के बड़े आंदोलन की फोटो-वीडियो देखिए

प्रयागरा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से UPPCS प्री, RO ARO की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के फैसले के खिलाफ हजारों प्रतियोगी छात्र सोमवार को यहां आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 11 Nov 2024 05:59 PM
share Share

प्रयागरा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रांतीय सिविल सेवा (UPPCS) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (RO ARO) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के फैसले के खिलाफ हजारों प्रतियोगी छात्र सोमवार को यहां आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं। पुलिस लाठियां फटकारकर छात्रों को उन्हें खदेड़ा है। इसके बाद भी छात्र सड़कों पर ही जमा हैं।

डीसीपी सिटी के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस की फोर्स व पैरामिलिट्री जवान तैनात किए गए हैं। दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद है। एएसपी ट्रैफिक भी फोर्स के साथ डटे हैं। सुबह से दोपहर बाद तक स्थिति यथावत बनी हुई है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि आयोग जल्द उनके पक्ष में निर्णय लेगा ऐसा ही आश्वासन माइक से देकर भीड़ को रोक रखा गया है।

सोमवार की सुबह कई जिलों और राज्यों से पहुंचे युवक प्रयागराज पहुंचे। उप्र लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को लोकतांत्रिक ढंग से, तय धरना स्थल गिरिजाघर सिविल लाइंस पर जाकर विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है। काफी छात्र वहां चले भी गए हैं, लेकिन कुछ छात्र अभी आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं, प्रतियोगी छात्र अंकित पटेल ने कहा कि छात्र पूर्व की तरह एक ही पाली में परीक्षा चाहते हैं जिसके लिए यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रतियोगी छात्रा मनोरमा सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम के खिलाफ है। उनके मुताबिक, अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिनों में कराई जाएगी तथा छात्र चाहते हैं कि एक ही दिन में परीक्षा संपन्न कराई जाए।

आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की। जहां पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ..एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है।

प्रयागराज का वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा। युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। जब भाजपा जाएगी। तब नौकरी आएगी!

अगला लेखऐप पर पढ़ें