Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Update for 67 lakh electricity consumers UP issue interest waiver scheme raised webinar Consumer Council

UP के 67 लाख बिजली उपभोक्तओं के लिए अपडेट, उपभोक्ता परिषद के वेबिनार में उठा ब्याजमाफी का मुद्दा

  • यूपी के 67 लाख 41 हजार 118 बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी अपडेट है। ये ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कभी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं को लेकर उपभोक्ता परिषद ने सवाल खड़ा किया है कि बिजली कंपनियां इन उपभोक्ताओं पर चर्चा क्यों नहीं कर रही हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 9 Nov 2024 08:39 PM
share Share

यूपी के 67 लाख 41 हजार 118 बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी अपडेट है। ये ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने कभी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं को लेकर उपभोक्ता परिषद ने सवाल खड़ा किया है कि बिजली कंपनियां इन उपभोक्ताओं पर चर्चा क्यों नहीं कर रही हैं। आखिर बिल का भुगतान नहीं करने का कारण क्या है। परिषद का दावा है कि इनमें से करीब 15 फीसदी उपभोक्ता ऐसे हैं जो सिर्फ कागजों में हैं। परिषद ने मांग की है कि नेवर पेड की श्रेणी में शामिल 67 लाख से अधिक उपभोक्ताओं 100 फीसदी ब्याजमाफी के साथ समाधान योजना लाने की जरूरत है।

परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि ब्याजमाफी योजना लाकर ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि शनिवार को परिषद के वेबिनार में शामिल प्रदेश के कई उपभोक्ताओं ने यह मुद्दा उठाया।

अवधेश वर्मा के मुताबिक बिजली कंपनियों में नेवर पेड (कभी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले) उपभोक्ताओं का यह आंकड़ा 24 मई 2024 तक का है। मौजूदा समय में इस आंकड़ें में आंशिक फेरबदल हुआ होगा। ये सारे उपभोक्ता भी बिजली बिल का भुगतान करने लगेंगे तो बिजली कंपनियों की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आएगा। वहीं ब्याजमाफी योजना आने से ये उपभोक्ता भी अपने बिजली बिल का भुगतान करने लगेंगे। इन उपभोक्ताओं में बड़ी संख्या उन गरीब ग्रामीण उपभोक्ताओं की है जिनके बिजली बिल छह महीने व साल में कभी एक बार भेजा जाता है। जिससे इनके बिल की राशि बोझिल हो जाती है और वे काउंटर तक भुगतान करने नहीं पहुंच पाते हैं।

डिस्कामवार कभी बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं की संख्या

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम271511
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम870301
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम2262198
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम3317368
अगला लेखऐप पर पढ़ें