Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Update Temperature decreased with 8 degrees Monsoon rains to go down from today

UP Weather: हल्की बारिश से हुई दिन की शुरुआत, आज से बदलेगा मौसम, 8 डिग्री गिरा पारा

यूपी में बुधवार को दिन में शुरू हुई बारिश देर रात तक रही। हालांकि, आज बारिश से राहत मिलेगी। सुबह को हल्की बारिश के बाद अब दोपहर में मौसम खुलने के आसार हैं। दोपहर तक मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। बारिश के कारण अचानक 8 डिग्री पारा गिर गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 04:30 AM
share Share

मध्य प्रदेश एवं दक्षिणी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से कई शहरों में बुधवार को दिनभर हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इस मौसमी सिस्टम से सुबह से रातभर बारिश होती रही। दोपहर तक मध्यम बारिश होती रही, लेकिन इसके बाद तेज बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। रात तक बारिश का दौर चलता रहा। हालांकि आज सुबह के वक्त हल्की से भारी बारिश रही। आज दोपहर तक मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। इसके बाद अगले 48 घंटे में स्थानीय मौसमी सिस्टम से हल्की बौछारों का दौर चल सकता है।

वहीं, बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे नए निम्न दबाव के क्षेत्र से फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि यह सिस्टम मजबूत होकर पहले के दो सिस्टम की तरह उत्तर-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ा तो अगले हफ्ते फिर से बारिश का नया दौर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े:UP Floods: हर घंटे बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बैराज से भी छोड़ा पानी, बाढ़ का खतरा

कक्षा 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल आज बंद
बारिश के चलते देर रात कई जिलों के प्रशासन ने कक्षा-नर्सरी से 12 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 19 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर डीएम के निर्देश पर कक्षा-नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा।

बारिश से 8.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा
लगातार बारिश से बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश 26.5 एवं रात का 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन के तापमान में 8.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। इससे दिन का तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ जबकि रात का 1.5 डिग्री सेल्सियस की अधिक। एक्यूआई 59 दर्ज हुआ जो संतोषजनकश्रेणीमेंहै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें