UP Rain: यूपी में अचानक बिगड़ा मौसम, लखनऊ समेत कई जिलों में हुई हल्की बारिश
यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। शनिवार दोपहर बाद लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से किसान भी घबरा गए। दरअसल अगर तेज बारिश हुई तो खेतों में खड़ी पकी फसलों को नुकसान होगा।

यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। सुबह मौसम साफ थी लेकिन दोपहर बाद लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से किसान भी घबरा गए। दरअसल अगर तेज बारिश हुई तो खेतों में खड़ी पकी फसलों को नुकसान होगा। उधर, आगरा में भी बूंदाबांदी देखने को मिली।
शनिवार को यूपी के अधिकांश जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलती रहीं। लखनऊ, बाराबंकी और आगरा समेत कई जिलों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ रुक-रूक कर हल्की बूंदाबादी भी देखने को मिली। बिगड़ते मौसम को देख किसानों की धड़कने बढ़ गई। ज्यादातर किसान परिवार सहित खेतों में पहुंच फसल में बारिश का पानी न भरे उसके लिए जल निकासी के इंतजाम करते रहे। साथ ही खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल और पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसलों तेज हवाओं एवं बारिश से बचाने के लिए उपाय करते रहे।
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च को भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, मैनपुरी, फिरोजबाद, कन्नौज, फर्रूखाबाद, इटावा, औरैया, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
तेज आंधी से महिला के ऊपर गिरी टीनशेड, मौत
उधर,शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को अचानक मौसम बदलने पर आई तेज आंधी में सरसों की फसल उठा रही एक महिला के ऊपर टीनशेड और ईट गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तहसील जलालाबाद के उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव ने शनिवार को बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के अमापुर अमेला गांव में रहने वाली संगीता अपने पति नेतराम के साथ टीन के नीचे सरसों की फसल को बोरों में भर रही थी। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज आंधी आ गई जिसके चलते उनकी टीन शेड उड़ कर उसके ऊपर गिर गई।