UP Weather: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश; बढ़ जाएगी ठंड
- UP Weather, Rain Alert: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी में बारिश 26 दिसंबर की शाम से बारिश शुरू होगी और 27 और 28 दिसंबर को यह मध्य और पूर्वी यूपी को कवर कर लेगा। इसके अलावा, पश्चिमी यूपी में 27 और 28 दिसंबर को आंधी तूफान, बारिश आने की चेतावनी जारी की गई है।
UP Weather, UP Rain Forecast: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है, जिसकी वजह से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से यूपी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान आदि में बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि क्रिसमस के बाद यूपी में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मध्यम स्तर की बारिश होगी। इसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है। लखनऊ के सीनियर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि यूपी में बारिश 26 दिसंबर की शाम से बारिश शुरू होगी और 27 और 28 दिसंबर को यह मध्य और पूर्वी यूपी को कवर कर लेगा। इसके अलावा, पश्चिमी यूपी में 27 और 28 दिसंबर को आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने वाली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में 27 दिसंबर को बारिश देखने को मिलेगी। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में शीतलहर चली। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में पाला भी पड़ा। तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में 24-26 दिसंबर के बीच भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 22-24 दिसंबर के बीच बर्फबारी देखने को मिलेगी।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से इन राज्यों में होगी बारिश
26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) आने की संभावना है। इसके प्रभाव में, 27 दिसंबर, 2024 को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी व्यापक बारिश होने की संभावना है। 26 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तथा 27-28 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है।
कहां रहेगा कैसा मौसम?
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम और पूर्वी भारत (गुजरात राज्य को छोड़कर) में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा, अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 23 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है, 21 से 23 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है। वहीं, 21 दिसंबर को पंजाब और राजस्थान में भी शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है।