UP Weather: यूपी के इन इलाकों में आज से घना कोहरा, नए साल से पहले बारिश के भी आसार
- मेरठ में बुधवार की रात सबसे ठंडी रिकॉर्ड हुई। पहाड़ों पर पहुंचे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों में हवाओं का प्रवाह कम होने लगा है। इससे अगले 48 घंटे तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं।
यूपी में विदाई की ओर बढ़ते दिसंबर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। गुरुवार को मेरठ में रात का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो उत्तर प्रदेश में सबसे कम है। ऐसे में मेरठ में बुधवार की रात सबसे ठंडी रिकॉर्ड हुई। पहाड़ों पर पहुंचे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों में हवाओं का प्रवाह कम होने लगा है। अगले 48 घंटे तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं। हवा की कम रफ्तार और तापमान में गिरावट से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। हालांकि 27 दिसंबर से पहाड़ों पर संभावित सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानों तक पहुंचने के आसार हैं। इससे नए साल से ठीक पहले मैदानों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 5.1 एवं 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बुधवार के सापेक्ष दिन में दो और रात में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। दिन के तापमान में गिरावट से गुरुवार को अपेक्षाकृत सर्दी अधिक महसूस हुई। बावजूद इसके दिन का तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक, जबकि रात का 2.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
नए साल से पहले कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के गुरुवार को जारी आगामी दो हफ्ते के पूर्वानुमान के अनुसार 27 दिसंबर को पहाड़ों पर पहुंचने जा रहा पश्चिमी विक्षोभ मैदानों को भी प्रभावित करने जा रहा है। इसके असर से पहाड़ों पर ना केवल व्यापक बर्फबारी और बारिश हो सकती है बल्कि मैदानों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हो सकती है। कुछ हिस्सों में नए साल पर भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में
गुरुवार सुबह कुछ हिस्सों में कोहरे एवं धुंध जैसी स्थितियां रहीं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार को मेरठ का एक्यूआई 304 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में है। मेरठ के तीनों केंद्रों पर शाम सात बजे पल्लवपुरम में प्रदूषकों का अत्यधिक खराब श्रेणी में रहा। हवा की गुण्वत्ता में आज और गिरावट हो सकती है। 27 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता इसी श्रेणी के बीच बने रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के बाद प्रदूषण से राहत मिल सकती है।