Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today IMD Predicts Rains with lightning Storm heavy winds temperature decrease

UP Weather: मौसम विभाग का अनुमान- यूपी में गरज के साथ होगी बारिश, तेज हवाएं करेंगी परेशान

यूपी में शुक्रवार को सुबह आई आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी। तापमान में तो गिरावट तो नहीं आई पर बदली के बीच तेज हवाओं ने गर्मी और उमस को कम कर दिया। अभी शनिवार को भी हल्की बदली रहेगी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 May 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: मौसम विभाग का अनुमान- यूपी में गरज के साथ होगी बारिश, तेज हवाएं करेंगी परेशान

यूपी में शुक्रवार को सुबह आई आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी। तापमान में तो गिरावट तो नहीं आई पर बदली के बीच तेज हवाओं ने गर्मी और उमस को कम कर दिया। अभी शनिवार को भी हल्की बदली रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिल सकती है। दो दिन बारिश राहत दिलाएगी इसके बाद फिर तापमान बढ़ता रहेगा। ऊष्ण लहर की शुरुआत 14 मई से होगी। पारा 40 डिग्री पार कर जाएगा। तेज लू चलेगी।

शुक्रवार को तड़के आई आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई। पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई और कई ऐसे इलाके रहे जहां एक बूंद नहीं गिरी। करीब दो घंटे तक घने बादल रहे और बीच-बीच बूंदाबांदी होती रही। वहीं, पश्चिम यूपी में बादलों की आवाजाही दिखी। दोपहर बाद हल्की धूप खिली। बीच-बीच तेज हवाओं ने राहत दिला दी। अधिकतम तापमान 37.4 से बढ़कर शुक्रवार को 38.2 डिग्री हो गया लेकिन यह सामान्य से कम था। इसी तरह न्यूनतम पारा 22.6 से बढ़कर 23.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह भी सामान्य से कम है।

ये भी पढ़ें:हाई अलर्ट! आगरा में एयरफोर्स परिसर की बढ़ी सुरक्षा, पुलिस की जनता से अपील

मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ छिटपुट से लेकर कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे और यहां तक ​​कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी ने तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

वहीं, 14 मई से गर्मी की लहर शुरू होने वाली है, जिसके यूपी के अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने तीन दिन बाद से हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें